Bharat Maurya of Nasirabad

काव्य समागम में नसीराबाद, रायबरेली के भारत मौर्य को मिला स्थान

नसीराबाद रायबरेली : प्रयागराज में काव्यामृत कोष द्वारा काव्य समागम स्वर 30 जून 2024 को आयोजित किया गया, जिसमें देश के कोने-कोने से कौशांबी ,बिहार, दिल्ली, प्रयागराज झारखंड ,लुधियाना ,लखनऊ ,फतेहपुर मध्य प्रदेश, प्रतापगढ़, बांदा, चित्रकूट आदि जगहों से उभरते हुए नए कवियों को आमंत्रित किया गया जिसमें नसीराबाद,रायबरेली से भारत मौर्य को आमंत्रण मिला, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता रहे भारत मौर्य दिल्ली में पारिवारिक जीवन यापन हेतु कार्य करते हैं और दिल्ली से ही प्रयागराज कार्यक्रम में पहुंचे वहां उन्होंने अपनी स्वलिखित कविता को प्रस्तुत किया।
अंत में एक कविता की चार लाइन प्रस्तुत कर अपनी कविता पूर्ण की।पास नही है कुछ भी मेरे पर हरिश्चंद्र सा दानी हूं
लिखा नहीं कुछ भी किस्मत में फिर भी एक कहानी हूं और जिन बागों के फूल चुरा कर गमले में अपने सजाते हैं,शायद उनको पता नही मै उसी बाग का माली हूं।
काव्य समागम में जनपद भारत मौर्य को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ, सम्मान चिन्ह और मेडल पुष्पमाला के साथ सम्मानित किया गया साथ ही प्रशस्ति पत्र भी दिया गया ।
काव्य समागम कार्यक्रम में साक्षी सिंह मंच संचालिका, कार्यक्रम के व्यवस्थापक प्रमोद प्रजापति,संयोजक अभिषेक मिश्रा,कार्यक्रम की संस्थापिका प्रीति एच प्रसाद के कुशल आयोजन में संपन्न हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *