480 तीर्थ यात्रियों को लेकर अयोध्या पहुंचीं भारत गौरव, जानिए इस स्पेशल ट्रेन की खासियत
अयोध्या के लिए बुधवार की सुबह गौरवमयी रही। भारत गौरव स्पेशल ट्रेन 480 तीर्थ यात्रियों को लेकर अयोध्या पहुँची। भारत गौरव स्पेशल ट्रेन का स्वागत भी भव्य तरीके से किया गया। सांस्कृतिक एवं पारंपरिक कार्यक्रमों से तीर्थ यात्रियों का स्वागत किया गया। ट्रेन में सवार सभी यात्रियों की स्पेशल रसिविंग के लिए प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और अयोध्या के सासंद लल्लू सिंह उपस्थित रहें।
भारत गौरव स्पेशल ट्रेन कि खूबियां
- ये वो ट्रेन है जिसके जरिए तीर्थयात्रियों को देशभर के सभी प्रमुख धर्म स्थलों का भ्रमण कराया जाता है साथ ही वहां कि संस्कृति और धार्मिक आस्था से परिचित कराया जाता है
- भारत गौरव यात्रा के तहत तीर्थ यात्रियों की यह यात्रा 18 दिन और 17 रातों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है
- भारत गौरव स्पेशल ट्रेन के जरिए तीर्थयात्रि 18000 किलोमीटर की धार्मिक यात्रा तय करते हैं
- ट्रेन के भीतर सभी कर्मचारी पारंपरिक परिधानों में मौजूद रहते है
- ये ट्रेन किष्किंधा के हंपी जहां हनुमान जी का जन्म स्थान है वहां से रामेश्वरम शिव की नगरी काशी यानि भारत के सभी प्रमुख तीर्थ स्थलों के साथ नेपाल के जनकपुर के भी दर्शन कराएगी
और अब इसी कड़ी में अयोध्या रेलवे स्टेशन पर ये स्पेशल ट्रेन उतरी। यहां आने के बाद तीर्थ यात्रियों को अयोध्या के सांस्कृतिक और धार्मिक महत्त्व से परिचित कराया गया। धार्मिक स्वरूप को प्रदर्शित करने के लिए कलाकार भगवान के स्वरूप में खड़े दिखाई दिए तो वही पारंपरिक नृत्य और फोक डांस की टीमों ने तीर्थ यात्रियों को अभिभूत कर दिया । अयोध्या में दर्शन और पूजन के बाद बुधवार की शाम 9:30 बजे यह सभी अयोध्या से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन से रवाना हो जाएंगे ।
दरअसल पर्यटन मंत्रालय भारतीय रेल पर्यटन मंत्रालय के साथ इस तरीके की यात्रा की शुरुआत कर रही है। पर्यटकों के आगमन से रोजगार में वृद्धि होगी और इसी के साथ-साथ हर वर्ग के लोगों को रोजगार भी मिलेगा।