जेष्ठ मास के पहले बड़े मंगल पर जगह-जगह हुआ भण्ड़ारे एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन
शिवगढ़,रायबरेली। जेष्ठ मास के पहले बड़े मंगल पर क्षेत्र के भवानीगढ़ चौराहा, गूढ़ा, बेड़ारु, गुमावां, देहली, बैंती,बहुदाकला, शिवली, ओसाह, रानीखेड़ा सहित गांवों में जगह-जगह विशाल भण्डारा एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित किया गया। भवानीगढ़ चौराहा बेड़ारु रोड़ स्थित कृष्णा नर्सिंग होम प्रांगण में नर्सिंग होम के एमडी रत्नेश वर्मा द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया। बजरंगबली की पूजा अर्चना के बाद सुबह 9 बजे से शुरू हुआ भण्डारा पूर्वाहन 2 बजे तक चला।
इस मौके पर राज्यमंत्री प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा, आशू वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। वहीं भवानीगढ़ चौराहा शिवगढ़ रोड़ पर सुशील कुमार द्विवेदी उर्फ बाबा बर्फानी के दरवाजे स्थित बालाजी महराज के मन्दिर में श्री रामचरितमानस पाठ के समापन के पश्चात हवन पूजन एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जहां 1 बजे से शुरू हुआ भण्डारा देर शाम तक चला। भण्डारे में पूण्य की लालसा से भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर मनोकामनाएं मांगी।
भण्डारे का आयोजन बाबा बर्फानी एवं उनके परिवार द्वारा किया गया। इस मौके पर पूर्व सैनिक शिवाकान्त अवस्थी, मनोज वर्मा सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। वहीं हनुमान जी के मंदिर सुबह से शाम तक घण्टों की घनघनाहट एवं बजरंगबली के जयकारों से गूजते रहे।