शिवगढ़ में सातवें दिन भी जारी रहा भाकियू का धरना प्रदर्शन
शिवगढ़ (रायबरेली) नायब तहसीलदार की वार्ता विफल रही ब्लॉक परिसर में चल रहा भारतीय किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन सातवें दिन भी जारी रहा। ब्लॉक परिसर में चल रहा भारतीय किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन सातवें दिन भी जारी रहा।
भारतीय किसान यूनियन का आरोप है कि अमृत सरोवर पर शीशम के 52 पेड़ खड़े थे जो ग्राम प्रधान अवैध तरीके से काट लिए गए। थाने से लेकर तहसील जिला मुख्यालय तक शिकायत की गई लेकिन प्रधान की पहुंच होने के कारण कहीं भी सुनवाई नहीं हुई। लेखपाल पर भी आरोप लगाया है कि लेखपाल ने गलत तरीके से जांच की है इसके अलावा नारायणपुर ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास की जांच को लेकर भी किसान यूनियन ने ज्ञापन सौंपा था संतोषजनक कार्रवाई न होने से नाराज किसान यूनियन का सातवें दिन धरना प्रदर्शन जारी रहा दोपहर करीब 12 बजे नायब तहसीलदार सत्य प्रकाश गुप्ता व लेखपाल अवनीश प्रताप मौके पर पहुंचे।
करीब 1 घंटे से अधिक वार्ता चलती रही नायब तहसीलदार ने धरने पर बैठे किसान यूनियन के शिकायत कर्ताओं का बयान नोट किया कार्रवाई का आश्वासन भी दिया लेकिन भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा यह कहा गया कि जब तक मुकदमा दर्ज करवाकर एफआईआर की कापी किसान यूनियन को नहीं मिल जाती तब तक धरना प्रदर्शन समाप्त नही होगा।
धरना स्थल पर मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष संगमलाल ,उपाध्यक्ष महादेव वर्मा, सर्वेश वर्मा, रामकिशोर देशराज, राजेश यादव ,संतोष कुमार, दयाशंकर सहित किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी