Betel crop worth lakhs destroyed due to personal rivalry, victim appeals to police for justice

आपसी रंजिश में पान की लाखों की फसल बर्बाद, पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

बाराबंकी : मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला हैदरगढ़ कोतवाली इलाके के करौंदी गांव का है, इसी गांव के निवासी बजरंग चौरसिया सालों से पान की खेती करते आ रहे हैं! इस साल भी उन्होंने पान की खेती की थी और उनका कहना है कि पिछले सालों की तुलना में इस बार पान की फसल बहुत अच्छी थी, लेकिन उनका विपक्षी अयोध्या प्रसाद पुत्र बाबूलाल भी पान की खेती करता है लेकिन इनकी फसल देखकर अंदरूनी ईर्ष्या रखते हुये पान की खेती नष्ट करने के लिये उसने सोंची समझी साज़िश के तहत बजरंग चौरसिया की बोरिंग में खरपतवार नाशक ग्राउंड अप दवा डाल दी, जब शिकायतकर्ता खेत में पानी लगाने गया तो खेत में पानी पहुंचने के बाद दूसरे दिन प्रार्थी की पान की फसल नष्ट होने लगी! जिसके संबंध में विपक्षी से शिकायत करने गया तो विपक्षी लड़ने झगड़ने पर आमदा हो गये! शिकायतकर्ता का कहना है कि फसल नष्ट होने से उसका लगभग एक लाख पचास हजार रूपये का नुकसान हो गया है! उपरोक्त मामले के संबंध में शिकायतकर्ता ने हैदरगढ़ कोतवाली में 04/07/2024 को
शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है! जानकारी के अनुसार खबर लिखे जाने तक हैदरगढ़ पुलिस इस मामले में कुछ खास नहीं कर पायी है! अब देखना ये है हैदरगढ़ पुलिस पीड़ित को न्याय दिलाने के लिये कुछ ठोस एक्शन लेती है या फिर पीड़ित को दर दर भटकना पड़ेगा!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *