उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ
- उज्ज्वला योजना के 56876 लाभार्थी परिवारों की मिली सूची
- जनपद में तीन जून तक बनाएं जाएंगे आयुष्मान कार्ड
बुलंदशहर। सरकार आयुष्मान भारत योजना में लगातार विस्तार कर रही है। ऐसे में ई.श्रम कार्ड धारक, अंत्योदय कार्ड धारक के बाद अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. वीके सिंह ने बताया अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के परिवार को भी योजना के तहत हर वर्ष पांच लाख रुपए तक का नि:शुल्क उपचार दिया जा जाएगा। उज्ज्वला योजना के लाभार्थी जन सुविधा केंद्र से नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी (एसीएमओ) डा. रोहताश यादव ने बताया आयुष्मान भारत योजना में विस्तार जारी है। अब तक जनपद में आयुष्मान भारत योजना के 2.54 लाख लाभार्थी परिवार थे। जिसमें 2.94 लाख लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। अभी तक पखबाड़े मे 9567 लाभार्थियों के कार्ड बनाएं गए हैं। अब शासन से मिली नई गाइड लाइन के मुताबिक इनमें उज्ज्वला योजना के 56876 लाभार्थी परिवारों को और जोड़ा गया है।
बता दें कि उज्ज्वला योजना के तहत आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से कमजोर परिवारों को नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन मय सिलेंडर उपलब्ध कराए गए थे। इन परिवारों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल करने के बाद जनपद में योजना का दायरा और बढ़ जाएगा और पांच लाख रुपए तक के नि:शुल्क उपचार की सुविधा इन परिवारों को भी मिल सकेगी।
तीन जून तक बढ़ाया गया समय
डा. यादव ने बताया जनपद में आयुष्मान पखवाड़ा के तहत विशेष अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिसके तहत आयुष्मान मित्र सहित वीएलई गांव-गांव में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बना रहे हैं। यह पखवाड़ा जनपद में अब तीन जून तक चलाया जाएगा। उन्होंने आयुष्मान भारत के लाभार्थियों से अपील की है कि वह आयुष्मान कार्ड के लिए केबाईसी अवश्य करा लें। कार्ड के लिए लाभार्थी का आधार कार्ड और राशन कार्ड सहित योजना की चिट्ठी जरूरी है। आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा सरकार की ओर से पूरी तरह नि:शुल्क है।