एक करोड़ की लागत से बढ़ेगी श्री रामजानकी मन्दिर ‘शिवगढ़’ की खूबसूरती

रिपोर्ट अंगद राही 

  • पर्यटन विभाग कराएगा मन्दिर का जीर्णोद्धार मिली स्वीकृति

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ कस्बा स्थित प्राचीन कालीन श्री रामजानकी मन्दिर का एक करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार किया जाएगा। जिसमें पर्यटन विभाग द्वारा 50 लाख की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। जिसकी जानकारी पूर्व एमएलसी एवं भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजा राकेश प्रताप सिंह, शिवगढ़ ब्लॉक प्रमुख कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी गई।

गौरतलब हो कि शिवगढ़ कस्बा स्थित प्राचीन कालीन श्री रामजानकी मन्दिर का वर्ष 1911 में पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह के पूर्वज गौड़वंश शासक राजा रामेश्वर बख्श सिंह ने मन्दिर का निर्माण कराकर अष्टधातु की बनी भगवान श्री राम लक्ष्मण सीता की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा की थी। मन्दिर की देखरेख आज भी शिवगढ़ राज परिवार द्वारा की जाती है। यूपी के 7 पर्यटन स्थलों में शामिल शिवगढ़ राजमहल महेश विलास पैलेस से पूर्व संगमरमर एवं चूना राखी से बना रामजानकी मन्दिर राजस्थानी स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना है।

राम जानकी मन्दिर ठाकुरद्वारा के नाम से भी प्रसिद्ध है जहाँ सैकड़ों वर्षों से बृहस्पतिवार और रविवार को ऐतिहासिक बाजार लगती है। मन्दिर में भगवान राम लक्ष्मण सीता के साथ ही बजरंगबली, राधा – कृष्ण की भव्य मूर्तियां स्थापित है।

मन्दिर के उत्तर में मां दुर्गा, शनिदेव का और उत्तर पूर्व में शिव जी का विशाल का मन्दिर स्थापित है। वहीं सामने श्री साईनाथ का मन्दिर बना है। दक्षिण दिशा में विशालकाय पक्की सीडायोंनुमा सगरा बना हुआ है, जिसमें पहले लोग नौका विहार करते थे। किन्तु कई दशक से यह विशालकाय सगरा बदहाल पड़ा है, इसके साथ ही मन्दिर जीर्ण-शीर्ण होने लगा था।

मन्दिर के जीर्णोद्धार को लेकर राजा राकेश प्रताप सिंह ने पर्यटन मंत्री पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से मुलाकात की थी। जिसको गम्भीरता से लेते हुए पर्यटनमंत्री ने जीर्णोद्धार के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। मन्दिर के साथ ही सगरा की भी साफ-सफाई और जीर्णोद्धार किया जाएगा। बैठने के लिए बिंचे और उचित पेयजल व्यवस्था विकसित की जायेगी। मन्दिर प्रांगण में लगने वाली दूधिया रोशनी से अंधेरी रात में रामजानकी संगमरमर की तरह जगमगाएगा।

एक करोड़ की लागत से स्वीकृति मिलने पर राजा राकेश प्रताप सिंह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के प्रति आभार प्रकट किया है। मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर समूचे क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है लोगों द्वारा राज परिवार को बधाइयां देने का सिलसिला जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *