Bareilly News: बरेली पुलिस ने 110 लोगों को वापस किए मोबाइल, चोरी और गुम होने की दर्ज कराई थी शिकायत
Bareilly News: उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने बुधवार दोपहर 110 लोगों को महीनों बाद मोबाइल फोन वापस किए, तो खुशी से उनके चेहरे खिल उठे. यह मोबाइल फोन चोरों ने चोरी किए थे.इसके साथ ही कुछ फोन गुम हो गए थे. पुलिस ने मोबाइल फोन की तलाश में अभियान चलाया. इसके बाद इन फोन को बरामद किया है. पुलिस ने इन मोबाइल फोन की कीमत 21 लाख रुपए बताई है.
पुलिस ने चोरी किए गए मोबाइल किए बरामद
बरेली में मोबाइल फोन चोर काफी सक्रिय हैं. यह लगातार मोबाइल फोन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मगर, अब मोबाइल फोन चोरों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है. बुधवार को एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने चोरी गए 110 मोबाइल फोन बरामद कराने के बाद लोगों को बांटे. इन लोगों ने शहर के अलग-अलग थानों में फोन चोरी और गुम होने की सूचनाएं दर्ज कराएं थीं.
पुलिस ने लोगों को लौटाए उनके फोन
एसएसपी ऑफिस में मोबाइल फोन का वितरण किया गया. इसके साथ ही एसएसपी ने फोन को लेकर एहतियात बरतने के निर्देश दिए. उन्होंने सर्विलांस टीम के इंस्पेक्टर रामगोपाल शर्मा, एचसीपी मोहित कुमार, विपिन कुमार तिवारी, सिपाही विकास कुमार, सचिन कुमार और आलोक कुमार को शाबाशी दी.
लोगों ने की पुलिस की सराहना
मोबाइल फोन मिलने के बाद लोगों ने बरेली पुलिस की जमकर तारीफ की. लोगों ने कहा कि, पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है. मोबाइल फोन जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया है. इसके चोरी और गुम होने से काफी दिक्कत हो गई थी. मगर, अब यह दिक्कत खत्म हो गई है.