बछरावां : स्वच्छ भारत अभियान के संवाहक है सफाई कर्मी प्रेमपाल सिंह
रिपोर्ट -ललित मिश्रा
बछरावां रायबरेली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के सफल सेनानी सफाई कर्मी ही हैं और इनका बहुत बड़ा दायित्व बनता है गांव के अंदर परिवेश को स्वच्छ रखना इनकी जिम्मेदारी बनती है यह विचार हैं बछरावां विकासखंड के एडीओ पंचायत प्रेमपाल सिंह के जो उन्होंने विकासखंड परिसर में आयोजित वाल्मीकि जयंती के अवसर पर व्यक्त किए उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी सफाई का विशेष ध्यान रखते थे और इसे पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए खुद भी सफाई किया करते थे इतिहास गवाह है की पूज्य बापू अपना शौचालय तथा स्वयं साफ करते थे परंतु आज मौजूदा समय में अधिकांश लोग ऐसे हैं जिन्हें अपने अधिकारों का ज्ञान है परंतु कर्तव्य से पीछे हट जाते हैं बहुदा ऐसा देखा जाता है कि लोग अपने दरवाजे पर झाड़ू लगाकर उसका कूड़ा नालियों में गिरा देते हैं और फिर उसके बाद यह चाहते हैं कि उनके गांव पूर्णतया स्वच्छ रहें नालियां साफ रहे ताकि जल निकासी सुचार रूप से व्यवस्थित हो सके उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मी की नियुक्ति की गई है परंतु एक ग्रामसभा बहुत बड़ी होती है और सफाई कर्मी अकेला होता है इन हालातों में वह पूरे गांव को 1 दिन में कैसे साफ कर सकता है सोचनीय विंदु है प्रधानमंत्री मोदी तथा राष्ट्रपिता की सोच तभी सार्थक हो सकती है.
जब गांव का प्रत्येक व्यक्ति अपने गांव को स्वच्छ बनाने का प्रयास करें दरवाजे तथा घरों का निकला हुआ कूड़ा निर्धारित स्थान पर डालें बस्ती के करीब घूरे आदि ना लगाएं भले ही वह जमीन उनकी ही क्यों ना हो सरकार ने अधिकांश लोगों को शौचालय प्रदान कर दिए हैं जिन्हें शौचालय नहीं मिले हैं उनकी सुविधा के लिए प्रत्येक ग्राम सभा में सामुदायिक शौचालय बनाए गए हैं सड़कों के किनारे तथा खुले स्थानों पर नित्य क्रिया ना करें क्योंकि उनका यह कृत्य स्वास्थ्य के लिए हाल ही हानिकारक है मक्खियां इस क्रिया के परिणाम स्वरूप रोग की संवाहक बन जाती हैं इसलिए आवश्यक है कि स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें उपस्थित सफाई कर्मियों को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि सरकार ने उन पर बहुत बड़ा विश्वास किया है इसलिए ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें और यह मानकर चलें कि वह मां वेतन के लिए ही है नौकरी नहीं कर रहे हैं मानव होने के नाते उन्हें समाज को कुछ देना भी है और जिस दिन यह भावना आ जाएगी निश्चित ही हमारे गांव के गली कूचे साफ और स्वच्छ रहेंग महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा की एक शिकारी द्वारा क्रोच पक्षी के जोड़े से नर का वध कर दिए जाने से वह इतना द्रवित हुए थे कि अनायास उनके मुंह से एक श्लोक फूट पड़ा और समाज को सही दिशा में लाने के लिए उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम राम के चरित्र का बखान किया हमें उनसे भी सीख लेने की आवश्यकता है कि हम जीवन से दूर रहें मांस मदिरा आदि का सेवन न करें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें ताकि वह समाज के बेहतर नागरिक बन सकें और जिस दिन हमारा सफाई कर्मी इसको अपना लेगा निश्चित ही उस दिन उसका उत्थान हो जाएगा इस कार्यक्रम का आयोजन बछरावां विकासखंड में तैनात सफाई कर्मियों द्वारा आयोजित किया गया था कार्यक्रम के प्रारंभ में बाल्मीकि रामायण का पाठ तथा आरती आदि का कार्यक्रम आयोजित किया गया.
कार्यक्रम के पश्चात भंडारे का भी आयोजन हुआ कार्यक्रम में सफाई कर्मी अध्यक्ष नीरज चौरसिया महामंत्री राजेश कुमार उपाध्यक्ष प्रवेश कुमार व मनोज कुमार कोषाध्यक्ष रामकरण सरोज कुमार राकेश कुमार राजू तथा बछरावां नगर पंचायत वार्ड नंबर 2 के सभासद प्रतिनिधि अंशु पड़ीरा कला प्रधान अजय कुमार भाजपा नेता सोनू सिंह सहित भारी संख्या मे संभ्रांत नागरिक तथा समस्त सफाई कर्मी उपस्थित रहे.