रायबरेली में चला बाबा का बुलडोजर
रायबरेली में नालों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ आज नगर पालिका का बुलडोज़र चला है। नगर पालिका ने कार्रवाई करते हुए घर के बाहर नाली नालों पर बने पक्के निर्माण को बुलडोज़र से तोड़ दिया दिया है। नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर आशीष सिंह के मुताबिक यह अभियान पूरे शहर में चलाया जाना है। जवाहर विहार में आज हुई कार्रवाई को लेकर पहले ही लोगों को सूचना दी गई थी। जिन लोगों ने तय समय सीमा के भीतर नाली पर बने निर्माण को नहीं हटवाया है उन्हें सरकारी बुलडोज़र से तोड़ा जाएगा जिसका खर्चा भी अतिक्रमणकारी को ही वहन करना पड़ेगा। कार्यकारी अधिकारी का कहना है कि लोगों ने नाली पर पक्का निर्माण कर रखा है। जिसके कारण जलभराव की समस्या होती है। आगामी मानसून से पहले सभी अतिक्रमण को हटाया जाना है।
नगर पालिका के इस कार्य से जहां आम लोगों में खुशी की लहर है कि अतिक्रमण हटने से रास्तों का चौड़ीकरण होगा व जलभराव की समस्या से भी काफी हद तक निजात मिलेगी वही दूसरी तरफ अतिक्रमणकारियों में खौफ व्याप्त है कि अब टालमटोल बहानेबाजी नहीं चलेगी उनके द्वारा किया गया अतिक्रमण अब हटकर ही रहेगा और अतिक्रमण हटाने में जो भी खर्चा नगरपालिका का आएगा उसे अतिक्रमणकारियों से वसूला जाएगा