वाराणसी पहुंचा बाबा काशी विश्वनाथ का जत्था,किए दर्शन
शिवगढ़,रायबरेली। पूर्णिमा के पावन अवसर पर क्षेत्र के लाही बार्डर गुमावां से बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करके पहुंचे काशी विश्वनाथ समूह के जत्थे ने बड़े ही श्रद्धाभाव से मां गंगा की गोदी में स्नान कर भोलेनाथ के मन्दिर में जलाभिषेक कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए मनोकामनाएं मांगी। गौरतलब हो कि हर माह पूर्णिमा के पावन अवसर पर क्षेत्र के लाही बॉर्डर गुमावां से काशी विश्वनाथ समूह के श्रद्धालु बड़ी संख्या में भोलेनाथ की नगरी वाराणसी पहुंचकर गंगा नदी में स्नान करते हैं तत्पश्चात मां अन्नपूणा और बाबा विश्वनाथ के दर्शन करते हैं।
काशी विश्वनाथ समूह के मुखिया राघव सिंह ने बताया कि विगत कई वर्षों से बाबा काशी विश्वनाथ समूह के श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन के लिए जाते हैं। ओम प्रकाश यादव,विपुल सिंह ने बताया कि बाबा काशी विश्वनाथ में अपार शक्ति है, बाबा की कृपा से भक्तों की सभी मनोकामनाए पूर्ण हो जाती हैं। नरसिंह ऑटोमोबाइल एजेंसी के प्रबंधक सूरज सिंह,अवनीश शुक्ला ने बताया कि क्षेत्र से सैकड़ों श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए जाते हैं। दिन-ब-दिन बाबा काशी विश्वनाथ समूह के श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। इस मौक़े पर करूणेश शुक्ला,मधुकर मिश्रा,मोनू सिंह, सैलेंद्र विश्वकर्मा, दिलीप पाण्डेय, सूरज दीक्षित आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।