औरैया : आरोग्य मेले का पूर्व राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ
रिपोर्ट- दीपक पाण्डेय औरैया
औरैया : बिधूना विकासखंड क्षेत्र के कस्बा रुरुगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित आरोग्य मेले में पहुंचे पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने फीता काटकर आरोग्य मेले का उदघाटन किया।पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि क्षेत्रों में ही बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मेले आयोजित कराये जा रहे हैं। वहीं पूर्व राज्यमंत्री ने कई लोगों की समस्याएं सुनी और कहां किसी भी प्रकार से मरीजों को कोई समस्या न आये इसके लिए बेहतर इलाज करें। पूर्व राज्यमंत्री ने अस्पताल में चारों तरफ फैली गंदगी को लेकर डॉक्टरों को वहां सफाई कराने के निर्देश दिए ।
अस्पताल के अंदर गंदगी देख कहां कि अस्पताल के अंदर गंदगी नहीं रहनी चाहिए। शौचालय व कई कमरों में खराब पड़े बेड गद्दों को सही कराने के भी निर्देश दिए। अस्पताल में खिड़की टूटी व पानी और बिजली की समस्या को दूर करने की भी बात कहीं। डॉ सकल्प दुवे ने क्षेत्रीय जनता से स्वास्थ्य लाभ लेने का आव्हान किया। टीबी, मलेरिया, डेंगु, दिमागी बुखार, फायलेरिया एवं आदि रोग के परीक्षण कर उन्हें दवाएं वितरित की। मौके पर डॉ जोतिषना, डॉ दीपक, डॉ अंकिता त्रिपाठी, डॉ स्वास्तिका शर्मा, आशा आदि मौजूद रहे।