भगवान श्री राम की निकली शोभा यात्रा दर्शक देख हुए भाव विभोर
रिपोर्ट :-निशांत सिंह
परशदेपुर रायबरेली:-नगर पंचायत परसदेपुर में चल रहे रामलीला के आखिरी चरण में कलाकारों द्वारा ऐतिहासिक भरत मिलाप का मंचन किया गया। जिसमें रामलीला कमेटी द्वारा प्रभु श्री राम माता जानकी व अनुज लक्ष्मण और हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा शाम के समय पूरे नगर में गाजे-बाजे व रथ के साथ निकाली गई ।
जगह-जगह लोगों ने भगवान का स्वागत कर आरती उतारी और प्रसाद वितरण किया भगवान प्रभु राम की शोभा यात्रा में काफी लोग उपस्थित रहे लोगों ने गाजे-बाजे के धुन पर जय श्रीराम के नारे लगाये एवं भगवा लहराते हुए खूब थिरकते नजर आए।
भगवान राम की शोभायात्रा शुक्लाना, रंगमहल से निकलकर छाया स्कूल से कटरा बाजार जिल्ला बाजार, मेन चौराहा, अंसार चौक से वापसी कर योगेश्वर स्कूल मेन चौराहा से घोसियाना होते हुए कटरा बाजार मेन स्थान पर पहुंचकर भगवान श्री राम की आरती वंदना कर लोगों ने भव्य स्वागत किया और जय श्रीराम के नारे लगाए वहीं सुबह के समय जगह-जगह से लोगों ने भव्य झांकियां निकाली जिसमें मटियारा चौराहा, पूरे काजी, मेन चौराहा, संगम मैरेज लान, साकेत नगर, रामलीला, रंगमहल से झांकियां निकालकर कटरा बाजार पहुंचे। जहां पर भरत, शत्रुघ्न अपने बड़े भाई प्रभु श्री राम को फूल माला पहनाकर गले लगाए जिसमें चारों भाइयों का मिलन देखकर दर्शक बिल्कुल भाव विभोर हो गये।
जिसमें प्रशासन अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखते हुए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव क्षेत्रीय अधिकारी अमित सिंह व उप जिला अधिकारी शालिराम डीह थाना प्रभारी पंकज सोनकर व परशदेपुर चौकी इंचार्ज आशीष तिवारी अपने दल बल के साथ मुस्तैद रहे।