पंजाब में पुरानी पेंशन योजना बहाल होने पर शिवगढ़ में अटेवा ने किया खुशी का इजहार

  • शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार

  • पूरा विश्वास है 2024 से पहले पूरे भारत में बहाल हो जाएगी पुरानी पेंशन योजना : राजकुमार गुप्ता

रायबरेली। पंजाब में पुरानी पेंशन योजना बहाल होने पर अटेवा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ गई। अटेवा शिवगढ़ के संयोजक आशुतोष यादव, जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में अटेवा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। गौरतलब हो कि 1 अप्रैल 2005 से नई पेंशन योजना लागू कर दी गई है। पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए 1 अप्रैल 2016 से अटेवा के पदाधिकारी लगातार संघर्ष कर रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप पहले राजस्थान में पुरानी पेंशन योजना बहाल हुई और बाद में छत्तीसगढ़,झारखण्ड में पुरानी पेंशन योजना बहाल हुई। अब पंजाब में भी पुरानी पेंशन योजना बहाल हो गई है जिसकी जानकारी होते ही अटेवा के पदाधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। शनिवार को शिवगढ़ बीआरसी प्रांगण में शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस मौके पर आटेवा के जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता ने खुशी का इजहार करते हुए कहां की हमें अपनी मंजिल साफ साफ दिखाई दे रही है, 2024 से पहले-पहले पूरे भारत में पुरानी पेंशन योजना बहाल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन पूरे भारत में काम कर रहा है हम अपने संघर्षों में लगातार सफल हो रहे हैं। पहले राजस्थान उसके बाद छत्तीसगढ़ फिर झारखण्ड में और अब पंजाब में भी पुरानी पेंशन योजना बहाल हो गई है। उन्होंने कहा कि हम सभी को पूरा विश्वास है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  2024 से पहले पूरे देश में नई पेंशन योजना रद्द करके पुरानी पेंशन योजना बहाल कर देंगे। इस मौके पर नीरज वर्मा, संतोषी तिवारी, विवेक द्विवेदी, अरुण सोनकर, सत्यनारायण, सुरेंद्र वर्मा, राजकुमार सिंह, सरला वर्मा, रामलखन, कार्यालय सहायक अनिल कुमार, ममता ग्रोवर, पल्लवी, राम साजन, अच्छेलाल रावत, सत्यभामा, पंकज कुमार, नरेंद्र वर्मा, शुभा दुबे, विजय प्रताप सिंह आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *