विधानसभा की कार्यवाही जारी, सीएम योगी सदन में दे रहे विपक्ष को जवाब

 

सदन में पेश किए गए बजट पर धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ बोल रहे हैं। उन्‍होंने इसके लिए विधानसभा अध्‍यक्ष समेत सभी विधानसभा सदस्‍यों को बधाई दी। उन्‍होंने विपक्ष‍ियों को भी धन्‍यवाद दिया।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा का पहला सत्र 23 मई को शुरू हुआ था। यह सत्र राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से शुरू हुआ था। यूपी में दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनने के बाद ये पहला विधानसभा सत्र है।

सदन में सरकारी वाहनों से कोई दुर्घटना होने पर यद‍ि कोई मुआवजे का दावा करता है तो उसके क्‍या अधि‍कार हैं, इसे लेकर प्रश्‍न पूछा गया। इसके जवाब में सरकार ने बताया कि ऐसा होने पर पर‍िवहन विभाग के पास फंड होता है। उससे उसकी मदद की जाती है।

आज इस क्रम में राम नरेश अग्निहोत्री का जन्मदिन मनाते हुए सदन के लोगों ने उन्हें बधाई दी।
उत्तर प्रदेश विधानसभा में अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन के सदस्यों को जन्मदिन की बधाई देने की शुरुआत की।
मंत्री ने कहा कि ऐसा कोई मामला हमारे संज्ञान में नहीं है, अगर कोई भी मामला संज्ञान में लाया जाएगा तो कार्रवाई होगी।
राशन कार्ड सरेंडर के मुद्दे पर भ्रम फैलाने वाले लोगों पर किस तरह की कार्रवाई होगी, इस सवाल पर सरकार ने सदन में जवाब दिया।
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि योगी सरकार के पिछले कार्यकाल में 4.50 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी गई। बाकी रोजगार मेले के माध्यम से लोगों को निजी क्षेत्र में भी नौकरियां दिलाई गईं।
वित्‍त मंत्री एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्‍ना ने एक विधायक के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि 4।5 लाख रोजगार मुहैया कराए गए हैं। इसके साथ ही रोजगार सृजन के अन्‍य कार्य भी किये जा रहे हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी सदस्य यहां फोन लेकर ना आएं, अगर लाते भी हैं तो उसे साइलेंट मोड में रखें।
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने किसी विधायक के फोन बजने पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि जिसका भी फोन बजा है उसका फोन जमा करा लें।
सरकारी नौकरियों पर विपक्ष के नेता ने सवाल पूछा, जिसको लेकर मंत्री ने कहा कि सरकारी नौकरियों के लिए बोर्ड बने हुए हैं, मंत्रालय सीधा नौकरी देने में शामिल नहीं होता।
विधानसभा में पांचवे दिन की कार्रवाई शुरु हो चुकी है। तारांकित प्रश्नों पर इस दौरान चर्चा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *