Arpita Verma made the region proud by winning gold medal

अर्पिता वर्मा ने गोल्ड मेडल अर्जित कर क्षेत्र को किया गौरवान्वित

मध्यकालीन आधुनिक भारतीय इतिहास में किया पीजी कालेज टॉप

शिवगढ़,रायबरेली : क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय भवानीगढ़ में तैनात वरिष्ठ शिक्षक एवं अटेवा के जिला संरक्षक सुरेन्द्र कुमार वर्मा की भतीजी अर्पिता वर्मा को गोल्ड मेडल मिलने से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है,जिन्हे बधाइयां देने का लगातार सिलसिला जारी है। गौरतलब हो कि अर्पिता वर्मा ने मध्यकालीन आधुनिक भारतीय इतिहास में करामत हुसैन गर्ल्स पीजी कॉलेज लखनऊ से कॉलेज टॉप किया है। जिसको लेकर मेधावी छात्रा अर्पिता वर्मा को कॉलेज की ओर से गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया है। अर्पिता वर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अभिभावकों एवं गुरुजनों को देते हुए कहा कि एक तरफ शिक्षकों का मार्गदर्शन मिला तो वहीं दूसरी ओर अभिभावकों ने हमेशा उत्साह बढ़ाने का काम किया। अर्पिता की सफलता पर श्री बरखण्डी विद्यापीठ विद्यापीठ इण्टर शिवगढ़ के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता, शिक्षिका सरला वर्मा, धर्मेंद्र सिंह,अटेवा शिवगढ़ के संयोजक आशुतोष यादव, भूपेंद्र पटेल, गीता बिष्ट, संतोषी तिवारी,सुनील कुमार,नीरज वर्मा,अनिल कुमार आदि लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *