अर्पिता वर्मा ने गोल्ड मेडल अर्जित कर क्षेत्र को किया गौरवान्वित
मध्यकालीन आधुनिक भारतीय इतिहास में किया पीजी कालेज टॉप
शिवगढ़,रायबरेली : क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय भवानीगढ़ में तैनात वरिष्ठ शिक्षक एवं अटेवा के जिला संरक्षक सुरेन्द्र कुमार वर्मा की भतीजी अर्पिता वर्मा को गोल्ड मेडल मिलने से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है,जिन्हे बधाइयां देने का लगातार सिलसिला जारी है। गौरतलब हो कि अर्पिता वर्मा ने मध्यकालीन आधुनिक भारतीय इतिहास में करामत हुसैन गर्ल्स पीजी कॉलेज लखनऊ से कॉलेज टॉप किया है। जिसको लेकर मेधावी छात्रा अर्पिता वर्मा को कॉलेज की ओर से गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया है। अर्पिता वर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अभिभावकों एवं गुरुजनों को देते हुए कहा कि एक तरफ शिक्षकों का मार्गदर्शन मिला तो वहीं दूसरी ओर अभिभावकों ने हमेशा उत्साह बढ़ाने का काम किया। अर्पिता की सफलता पर श्री बरखण्डी विद्यापीठ विद्यापीठ इण्टर शिवगढ़ के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता, शिक्षिका सरला वर्मा, धर्मेंद्र सिंह,अटेवा शिवगढ़ के संयोजक आशुतोष यादव, भूपेंद्र पटेल, गीता बिष्ट, संतोषी तिवारी,सुनील कुमार,नीरज वर्मा,अनिल कुमार आदि लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी