अनुनय ने जन्मदिन पर पेंड़ लगाकर दिया प्रेरणादायक संदेश
पेडों के बिना जीवन सम्भव नही : अनुनय सिंह
शिवगढ़,रायबरेली : शिवगढ़ क्षेत्र के बहुदाखुर्द के रहने वाले उत्तर प्रदेश पीडब्लूडी विभाग स्टेनोग्राफर ऐसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार व अपर सचिच ममता रानी के बेटे अनुनय सिंह ने अपने जन्मदिन पर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते हुए पेड़ लगाकर स्वच्छ पर्यावरण एवं वृक्षारोपण के प्रति प्रेरणादायक संदेश दिया और सभी से अपील करते हुए कहाकि अपने अथवा बेटे,बेटियों के जन्मदिन पर पेंड़ अवश्य लगाए। उन्होंने कहा कि पेड़ों के बिना जीवन सम्भव नहीं है, अगर आने वाली पीढ़ी एवं देश को ऑक्सीजन संकट से बचाना है तो हम सबको मिलकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा तथा कम से कम 3 वर्षों तक उनकी उसी प्रकार देखभाल करनी होगी जिस प्रकार से आप सभी बच्चों की देखभाल करते हैं।
अनुनय सिंह का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। अनुनय सिंह की दादी मां राजरानी,पिता सर्वेश कुमार,मां ममता रानी,फूफा केशव,बुवा सरिता,अकांक्षा,सारिका ने अनुनय सिंह की आरती उतारी तथा रोली अक्षत का तिलक लगाकर केक खिलाकर आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उपस्थित रामसनेही रावत,दीपा रावत, विवान,नेत्रा,पितम्बर,सुरजन,ललित, छोटू,सूरज,गोलू, राजेंद्र,मुकेश,राजेश, मनीराम, शंकर,मनोहर आदि लोगों ने भी अनुनय सिंह को केक खिलाकर शुभकामनाएं दी।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी