तिरंगा यात्रा में लगे देश विरोधी नारे,वीडियो वायरल,आखिर किसने लगाये नारे,धरने पर पूर्व विधायक दोषियों पर कार्यवाही की मांग
बाराबंकी : एक ओर जंहा पूरा देश आज़ादी के अवसर पर आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है लोग अमृत महोत्सव को लेकर रैलियां निकाल रहे है। ऐसी ही एक रैली हैदरगढ़ कस्बे में भी निकाली गई रैली में देश विरोधी नारा लगाया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वायरल वीडियो 13 अगस्त का बताया जा रहा है। जिसको लेकर पूर्व विधायक ने समर्थकों के साथ कोतवाली का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने सभासद पर देशद्रोह का मुकदमा लिखा है। हालांकि, रैली में तैनात तीन सिपाहियों के निलंबन की मांग को लेकर देर शाम तक कोतवाली में प्रदर्शन जारी रहा। 13 अगस्त को हैदरगढ़ कस्बे में रहने वाले सभासद आयुब कुरैशी ने समर्थकों के साथ तिरंगा यात्रा रैली निकाली थी। इस दौरान अराजकतत्व ने देश विरोधी नारा लगा दिया।
बताया जाता है कि इसका गोतौना गांव के स्नातक छात्र आशीष कुमार गौतम ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था, जिस पर आयुब कुरैशी ने 15 अगस्त को हैदरगढ़ में तहरीर देकर शिकायत की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि अराजकतत्व ने देश विरोधी नारा लगाया था, जिसका वीडियो आशीष ने वायरल कर दिया। पुलिस बुधवार को आशीष को पकड़कर थाने ले आई थी। मामले की जानकारी पर भाजपा के पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित समर्थकों के साथ कोतवाली हैदरगढ़ पहुंचे और विरोध कर पहले आशीष को छुड़वाया। इसके बाद आयुब कुरैशी पर मुकदमा लिखने और रैली में तैनात तीन सिपाहियों के निलंबन की मांग करने लगे ।
टालमटोल देखकर पूर्व विधायक कोतवाली में ही अपने समर्थको के साथ धरने पर बैठ गए। देर शाम पुलिस ने आरोपित पर देशद्रोह का मुकदमा लिख लिया, लेकिन सिपाहियों के निलंबन की मांग पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। पूर्व विधायक के समर्थन में त्रिवेदीगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनील सिंह, शिव कुमार चतुर्वेदी, राजकुमार झुनझुनवाला, सौरभ मिश्रा, विभोर गुप्ता, नन्हे तिवारी, मंडल अध्यक्ष मुन्नू सिंह संतोष श्रीवास्तव, विकास पांडे ,आशुतोष शुक्ला, नन्हे तिवारी सहित कई पूर्व और वर्तमान प्रधान सहित भारी संख्या में लोग शामिल रहे।
इस मामले को लेकर हैदरगढ़ सीओ जे.एन. अस्थाना ने बताया कि आशीष कुमार की तहरीर पर आयुब कुरैशी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा लिखकर गिरफ्तार भी किया गया है। सिपाहियों की जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी तो वहीं अयूब कुरैशी का कहना है कि जिन लोगो ने नारे लगाए पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करना चाहिये।देर रात तक कोतवाली परिसर में लोगो का जमावड़ा लगा रहा।