एसबीएस पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया वार्षिकोत्सव प्रबंधक ने बच्चों को किया सम्मानित

रिपोर्ट :-निशांत सिंह 

  • उच्च शिक्षा व अनुशासन से एसबीएस पब्लिक स्कूल के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में बन रहे मेघावी – पवन सिंह

सलोन/ रायबरेली। यूं तो इन दिनों क्षेत्र में संचालित विद्यालयों में आये दिन कोई न कोई कार्यक्रम होता चला आ रहा है किंतु अगर बात सलोन ब्लाक क्षेत्र के पिछवारा चौराहा से कुछ मीटर दूरी पर सलोन जगतपुर मार्ग के मुख्य मार्ग पर संचालित एसबीएस पब्लिक स्कूल में जिस तरह से उच्च शिक्षा व बेहतर वाहन व्यवस्था व अनुशासन दिखा उससे अंदाजा लगाया जा सकता है की उस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होना तय है।

कृष्णानगर हरपुर हल्ला में संचालित एसबीएस पब्लिक स्कूल में जिस तरह से छात्रों ने दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के मौके पर सुंदर नृत्य व गायन को देख हर कोई मोहित हो गया वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को जगतपुर थानाध्यक्ष जेपी यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख कुंवर आजाद सिंह, जिला पंचायत सदस्य राकेश राना तथा पारी प्रधान प्रतिनिधि राहुल सिंह विद्यालय पहुंचे जहां पर उनका एसबीएस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक पवन सिंह ने जोरदार स्वागत किया इसी बीच सलोन के पूर्व ब्लाक प्रमुख कुंवर आजाद सिंह ने कहा की बच्चे देश के भविष्य हैं ।

बेहतर शिक्षा के लिए सरकार हर संभव सरकारी के साथ साथ प्राइवेट विद्यालयों के भी हित में कार्य कर रही है सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों के अंदर उत्साह व बौद्धिक विकास होता है वहीं एसबीएस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक पवन प्रताप सिंह ने बताया की विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को उच्च शिक्षा की गुणवत्ता के साथ साथ अनुशासन पर पूरा जोर दिया जाता है जल्द ही विद्यालय को और विकसित करने के पूरे प्रयास में हैं इसी बीच मशहूर हास्य कवि संदीप शरारती ने पत्रकारों के सम्मानित होने के बाद कविताएं पढ़ीं इसी बीच जगतपुर थानाध्यक्ष जेपी यादव ने बच्चों को सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की अध्यापिका आरती सिंह व अंजू अवस्थी ने किया।

इस मौके पर प्राइवेट स्कूल संचालक संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान, शंकरपुर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रंजीत सिंह समाजसेवी चुन्नू सिंह, मशहूर हास्य कवि संदीप शरारती, अध्यापिका अंकिता सिंह, उर्मिला सिंह, गणेश मौर्या सहित सैंकड़ों की संख्या में अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *