एसजेएस में वार्षिक परीक्षाफल आयोजित, मैडल पाकर चहके अद्वितीय, उवैस और नंदिका
रायबरेली। कचेहरी रोड स्थित एसजेएस पब्लिक स्कूल में आज एक समारोह में पीजी से कक्षा नौ व 11 का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। वार्षिक परीक्षाफल में सफल बच्चों को एसजेएस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन श्री रमेश बहादुर सिंह व स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ.बीना तिवारी ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अभिभवकों का स्वागत किया गया।
इसके बाद अभिभावकों के समक्ष अपने संबोधन में स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. बीना तिवारी ने स्कूल की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट पेश की। उन्होंने बताया कि सभी बच्चों में वार्षिक परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है। बेहतर प्रदर्शन के लिए बच्चों के साथ- साथ उनके अभिभावक भी बधाई के पात्र हैं।
इसके बाद कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वाले बच्चों को मंच से सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथि व एसजेएस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सचिव (प्रशासन) श्री अग्रज सिंह, सचिव (वित्त) श्री अनुज सिंह, संयुक्त सचिव डॉ. अनुश्री सिंह व श्रीमती प्रियंका सिंह ने बच्चों को मैडल, कैप और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
कक्षा चार के छात्र उवैस खान ने अचीवर सेक्शन में 98 फीसदी से ज्यादा अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कक्षा छह के छात्र अद्वितीय सिंह ने ब्रिलियंट सेक्शन में 95 फीसदी से ज्यादा अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कक्षा छह की छात्रा नंदिका सिंह ने 97 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल कर अचीवर सेक्शन में तीसरा स्थान हासिल किया।
एसजेएस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन श्री रमेश बहादुर सिंह ने आए हुए समस्त अभिभावकों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से रूबरू कराया। उन्होंने कहा कि स्कूल नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बच्चो को शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध है।उन्होंने कहा कि बच्चों में अनुशासन बहुत जरूरी है।
अनुशासन और सतत प्रयास से ही सफलता मिल सकती है। उन्होंने कहा कि बच्चे समाज के हिस्सा बने और नई चीजें से रूबरू हो इसलिए स्कूल ने बच्चों को पिकनिक पर ले जाने की योजना बनाई है।बच्चें स्कूल की अन्य शाखाओ में पिकनिक के लिए तयशुदा कार्यक्रम के तहत जाएंगे जहाँ उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
कार्यक्रम का संचालन ज़िया कौसर व शशांक सिंह चौहान ने किया।
प्रथम प्रवेश परीक्षा आयोजित, ‘कर हर मैदान फतेह’ पर थिरके अभिभावक व छात्र
वार्षिक परीक्षा फल के साथ-साथ आज नर्सरी से लेकर कक्षा 9 व 11 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का भी आयोजन किया गया जिसमें तमाम बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया। समस्त अभिभावकों व बच्चों ने स्कूल में दी जा रही सुविधाओं को देखा। आए हुए अभिभावको के लिए स्कूल ने सांकृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे केजी के नन्हे बच्चों ने एक ग्रुप डांस प्रस्तुत किया।वही कक्षा दो के छात्र छात्राओं ने शिक्षा के महत्व पर एक नाट्य प्रस्तुति दी। इसके बाद कक्षा 7 के बच्चों ने ‘कर हर मैदान फतेह’ पर खूबसूरत नृत्य की प्रस्तुति दी।
नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी, कक्षा 1 से लेकर 9 व 11 के लिए आयोजित परीक्षा में सैकड़ो बच्चों ने प्रतिभाग किया। ये परीक्षा 2 घंटे की थी जिसमें सफल परीक्षार्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा देने आए नन्हे मुन्हे बच्चों ने ट्रेमपुलिन,बाउंसी, स्विंग, किड्स बाइसिकल, किड्स स्कूटर, किड्स मोटर कार का भरपूर मजा लिया। इसके अलावा बच्चों ने स्कूल में दी जा रही सुविधाओं जैसे किडजेरिया, किड्स हाल्ट, बालरूम,प्लेस्टेशन, पिकासो हाल, एमुसिव मिरर, स्काई लैब,एडवांस फेसिलिटेटर बोर्ड, ऑगमेंटेड टेक्नोलॉजी, एआई इत्यादि का भ्रमण किया।
स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि सभी कक्षाओं में प्रवेश आरंभ हो चुके है।प्रवेश परीक्षा फार्म और प्रोस्पेक्टस स्कूल से प्राप्त किया जा सकता है। द्वितीय प्रवेश परीक्षा आगामी 25 मार्च को आयोजित की जाएगी।
प्रथम प्रवेश परीक्षा के आयोजन में संस्थान के स्पोर्ट्स ऑफिसर प्रमोद सक्सेना की अग्रणी भूमिका रही।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी