शिवगढ़ रजबहा में पानी न आने से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के शिवगढ़ रजबहा में पानी न आने से परेशान किसानों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। गौरतलब हो कि शारदा सहायक लखनऊ ब्रांच से निकले शिवगढ़ रजबहा में एक दर्जन से अधिक अल्पिकाएं एवं माइनर शामिल। रजबहा के पानी से क्षेत्र की हजारों हेक्टेयर फसल की सिंचाई होती है पिछले 10 दिनों एकाएक रजबहा में पानी रोक दिया गया। पानी के बन्द होने के बाद किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से दर्जनों बार शिकायत की लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारी केवल आश्वासन देते रहे।
गुरुवार को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा आक्रोषित किसानों ने मनऊखेड़ा के पास सूखे पड़े शिवगढ़ रजबहा में खड़े होकर नारेबाजी करते हुए सिंचाई विभाग के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। प्रदर्शन कर रहे कृषक राजकुमार पासी ,हनुमान ,विशाल रामखेलावन,सियाराम ,रामकुमार आदि लोगों का कहना है। कि यदि जल्द रजबहा में पानी नहीं छोड़ा गया तो बांदा-बहराइच पर सिंचाई विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
सिंचाई विभाग अवर अभियंता आकाश यादव ने बताया कि इंटरनल रोस्टिंग के तहत शिवगढ़ रजबहा का पानी बंद किया गया है डिमांड भेज दी गई है जल्द रजबहा में पानी छोड़ा जाएगा।











