स्वतन्त्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर रायन इंटरनेशनल स्कूल रायबरेली में हर्षोल्लास से मनाया गया ‘अमृत महोत्सव’।
रायबरेली : स्वतन्त्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर रायन इंटरनेशनल स्कूल रायबरेली में हर्षोल्लास से मनाया गया ‘अमृत महोत्सव’। उपर्युक्त शुभ अवसर पर विद्यालय परिसर राष्ट्रभक्ति की भावना से भरा हुआ था। छात्र – छात्राओं ने देशभक्ति के मर्मस्पर्शी गीत,नृत्य व नाटक द्वारा अपने राष्ट्रप्रेम को बखूबी दर्शाया।
रायन इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में उपस्थित सभी शिक्षक,छात्र – छात्राएं व अतिथिगण राष्ट्रप्रेम के बोल सुन कर झूम उठे ।रिमझिम वर्षा की फुहारें मानो अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर अमृत वर्षा कर रही थीं।उपर्युक्त शुभ अवसर पर प्रधानाचार्य सदफ ख़ान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्र -छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।नन्हे -मुन्ने बच्चों ने विभिन्न भारतीय वेशभूषा धारण करके अनेकता में एकता का संदेश दिया।
सर्वप्रथम वरिष्ठ अतिथि अवधेश सिंह ने ध्वजारोहण किया तदोपरान्त सभी ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी व राष्ट्रगान के पश्चात् समारोह का शुभारंभ किया गया विद्यालय के बच्चों के साथ मुख्य अतिथि गुंजा सिंह पायलेट, व विशिष्ट अतिथि (अभिभावक स्मृति जायसवाल जिला टॉपर २०२२आई ०सी ०एस ०सी०बोर्ड ,इंटरमीडिएट) )देश की सुप्रसिद्ध कथाकार व समीक्षक आरती जायसवाल अनित जायसवाल, शिक्षक अनूप दत्ता,मोहिनी नायर,दीनानाथ,महेंद्र,अनुराग,सुषमा,सीमा, मीनाक्षी,पल्लवी,जय श्री,हरी नाथ,अभिषेक द्विवेदी इत्यादि उपस्थित रहे।