हादसे में घायल छात्र छात्राओं को मददगार बनी एम्बुलेंस
- ट्रक और स्कूली बस की भिड़ंत में घायल हुए छात्र छात्रा
- घायलों को एंबुलेंस की मदद से कराया अस्पताल में भर्ती
उपेंद्र शर्मा/बुलंदशहर : शनिवार की सुबह गांव जिरौली के निकट कोहरे के चलते स्कूली बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में बस चालक सहित अधिक छात्र-छात्रा घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दवाई में भर्ती कराया है।
जनपद के अलीगढ़ अनूपशहर रोड़ स्थित गांव एमबीएलके इंटर कॉलेज के निकट स्कूली बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में बस चालक सहित आधा दर्जन से अधिक छात्र छात्रा घायल हो गए। हादसे की सूचना पर एंबुलेंस के प्रोग्राम मैनेजर योगेंद्र कुमार ने आसपास से पांच एंबुलेंस को मौके पर भेज दिया। घायल छात्र-छात्राओं सहित चालक को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डिबाई में भर्ती कराया।
अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने छात्र-छात्रा समेत चार घायलों को को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिला प्रोग्राम मैनेजर योगेंद्र कुमार ने बताया घायलों को एंबुलेंस की मदद से हायर सेंटर अस्पताल में भी भर्ती कराया गया।