डेंगू को लेकर अलर्ट:डेंगू को लेकर हो रही है फॉगिंग और केमिकल का छिड़काव
रिपोर्ट – टी. पी यादव
महराजगंज रायबरेली। डेंगू व टायफाइड जैसी बीमारी के प्रकोप से बचाव के लिए नगर पंचायत द्वारा कस्बे में लगातार फॉगिंग व दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। कस्बे के मुहल्ले में जलजमाव वाली नालियों व नालों में केमिकल का छिड़काव करने के साथ ही शाम के समय कस्बे में फागिंग भी कराई जा रही है।
नगर पंचायत द्वारा डेंगू व अन्य मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए कस्बे के मुहल्लों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।साथ ही फॉगिंग एवं ब्लीचिंग पाउडर के अलावा केमिकल का छिड़काव जगह-जगह कराया जा रहा है।नगर पंचायत कर्मी दिन में जहां गलियों में मच्छर रोधी दवा व ब्लीचिंग का छिड़काव कर रहे हैं।
वहीं शाम के समय नगर पंचायत कर्मियों द्वारा मच्छरों से बचाव हेतु कस्बे में लगातार मशीन से फागिंग भी कराई जा रही है। नगर पंचायत ईओ अनुराग शुक्ला ने बताया कि डेंगू की बीमारी जिस तरह से आस-पास के जनपदों में काफी तेजी से अपना पांव पसार रही है। उसी को देखते हुए सावधानी वश नगर पंचायत द्वारा जगह-जगह मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए दवाओं व ब्लीचिंग का छिड़काव कराने के साथ ही शाम को कस्बे में मशीनों द्वारा लगातार फागिंग कराई जा रही है। जिससे मच्छर जनित डेंगू जैसी अन्य गंभीर बीमारियों से बचा जा सके।