हमारे नेता अखिलेश यादव की इच्छा है कि गांव का बच्चा भी अंग्रेजी पढ़े : अखिलेश कटियार
रिपोर्ट – अंगद राही
बछरावां,रायबरेली। बछरावां विधानसभा से सपा प्रत्याशी श्यामसुन्दर भारती को जिताने के लिए शनिवार को शिवगढ़ क्षेत्र के बेड़ारु गांव में चुनावी सभा को संबोधित करने आए सपा पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में बड़ी-बड़ी रैलिया हो रही हैं। शराब के ठेके खुले हैं, बाजारे खुली हैं किंतु गरीबों के स्कूल ढाई साल से बंद है।
हमारे नेता अखिलेश यादव ने कहा है कि अब मेरी इच्छा है कि गांव का बच्चा भी अंग्रेजी पढ़े, और कंप्यूटर से पढ़ें। इसलिए 2012 में जो योजना शुरू की थी समाजवादी विद्यालय जो गांव-गांव खोले जा रहे थे वो सीबीएससी के स्कूल थे। अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई थी गांव के बच्चों को कंप्यूटर से पढ़ाकर उन्हे रफ्तार में शामिल करना था। उसे विकास की रफ्तार का हिस्सा बनाना था यह सपना हमारे नेता जी का था। आज गरीबों का कोई सहारा नहीं है, पिछले 8 सालों से इस देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और पिछले 5 साल से उत्तर प्रदेश में बाबा की सरकार है। एक तरफ सपा से प्रत्याशी श्यामसुंदर भारती हैं जो यह कह रहे हैं कि मुझे यही नहीं पता है कि हमारा चुनाव कौन लड़ रहा है,कौन टोपी ला रहा है कौन गमछा।
उन्होने कहाकि मेरा चुनाव तो जनता लड़ रही है मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं। दूसरी तरफ पूंजीपती भारतीय जनता पार्टी और अपना दल के लोग हैं। अखिलेश कटियार ने कहा कि तानाशाही व्यवस्था को अगर कोई तोड़ सकता है तो श्यामसुंदर भारती तोड़ सकते हैं क्यों ये विधानसभा में जाने वाले हैं। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष शिव शंकर वर्मा, संतोष चौधरी ,अंकित वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष भानु प्रकाश पटेल, हरीश चौरसिया, छोटू वर्मा, राकेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।