कृषि प्रदर्शनी का आयोजन 2 अगस्त को
- जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी एक दिवसीय किसान मेला
रायबरेली: मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने बताया है कि कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजनान्तर्गत किसानों को नवीनतम कृषि तकनीक एवं उसके लाभों के बारे में जागरूकता पैदा करने उनका ज्ञानवर्द्धन करने के सिद्धान्त पर उनके दृष्टिकोण में परिवर्तन लाकर नई कृषि तकनीक को अपनाने हेतु प्रेरित करने, साथ ही किसानों के साथ अपने अनुभवों को बांटने, विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त कराने, भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषकोपयोगी योजनाओं एवं देय सुविधाओं की जानकारी कराने तथा कृषि निवेशों की उपलब्धता सुलभ कराने के उद्देश्य से कृषि विज्ञान केंद्र दरियापुर रायबरेली के प्रांगण में 2 अगस्त 2023 जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी, प्रदर्शनी किसान मेला, का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया है कि इस मेले में कृषि निवेश यथ बीज, कृषि, रक्षा रसायन, जैव रसायन, जैव उर्वरक, कृषि यंत्र, कृषि रक्षा उपकरण इत्यादि को बिक्री हेतु उपलब्ध रहेंगे। जिन निवेशों पर अनुदान देय है वह अनुदान संबंधित विभागों द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे।











