पोस्टर लगने के बाद पत्थरबाजों में दिखा पुलिस का खौफ! सरेंडर करने खुद पहुंचा आरोपी
उत्तर प्रदेश (UP News) के कानपुर (Kanpur Police) में हुई हिंसा के मामले में यूपी पुलिस (UP Police) ताबडतोड एक्शन ले रही है। इसी बीच पुलिस ने आरोपियों और उपद्रवियों की पहचान के लिए पोस्टर जारी किया था। बता दें, कानपुर पुलिस ने पत्थर फेंकने में शामिल उपद्रवियों के फोटो जारी करके जनता से नंबर (9454403715) पर जानकारी देने को कहा है। इसी क्रम में पोस्टर जारी होते ही आरोपी खुद ही सरेंडर करने थाने पहुंच रहे हैं। बता दें सोमवार देर रात ही एक नाबालिग आरोपी ने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया है।
आपको बता दें कि, कानपुर कमिश्नरेट पुलिस (Kanpur Commissionerate Police) द्वारा पत्थरबाजों के पोस्टर चस्पा करने के बाद से ही पत्थरबाजों में पुलिस का खौफ देखने को मिल रहा है। हिंसा में शामिल नाबालिग युवक ने कर्नेलगंज थाने (Kernelganj Police Station) में सरेंडर किया।
जानकारी के अनुसार, कल जारी हुए पोस्टर में इसकी तस्वीर 13वें नंबर पर थी। पुलिस ने सोमवार शाम को नाबालिग के बड़े भाई और बहनोई को हिरासत में लिया था। फिर नाबालिग ने खुद ही थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। दरअसल, 3 जून को नई सड़क इलाके में पत्थरबाजों ने चंद्रेश्वर हाता में पत्थरबाजी की थी। बता दें मामला जुमे की नमाज के बाद दुकानों को बंद कराने का था।
आरोप है कि दूसरे समुदाय के लोगों ने दुकान बंद कराने का विरोध किया तो पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस पत्थरबाजी के दौरान न केवल आम नागरिक, बल्कि कई पुलिसवाले भी घायल हो गए थे। पत्थरबाजी की जानकारी मिलते ही पुलिस (Police) अलर्ट मोड पर आ गई थी। इसके बाद पुलिस ने कई पत्थरबाजों को गिरफ्तार किया, लेकिन कई फरार हो गए। फिर पुलिस ने पत्थरबाजों के पोस्टर लगवाना शुरू कर दिए हैं।