होली पर हुडदंग किया तो होगी कर्रावाही : सीओ
रिपोर्ट – उपेंद्र शर्मा
- क्षेत्रीय लोगों के की शांति समिति की बैठक
छतारी : होली त्योहार के मद्देनजर सोमवार शाम थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए डिबाई सीओ भास्कर मिश्रा ने कहा होली का त्यौहार को भाई चारे के साथ मनाया। होली के त्यौहार पर हुडदंग मचाया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
[youtube-feed feed=1]
सोमवार शाम को थाना प्रांगण में होली के त्यौहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए सीओ भास्कर मिश्रा ने कहा होली का त्यौहार रंगो का त्यौहार है। सभी लोग होली के त्यौहार को भाईचारे के साथ मनाएं। त्यौहार पर मिश्रित सहित अवैध शराब बिक्री से बचे।
होली के त्यौहार पर नशीले पदार्थ के सेवन से बचे। कस्बा सहित देहात क्षेत्र में होली के त्यौहार पर अवैध रूप से शराब की बिक्री की सूचना पुलिस को दें। इस मौके पर मंगल सैन गुप्ता, विनोद कुमार, हाजी सलीम, मुन्ना लाल, रिंकू, मुहीब ख़ान, योगेश गुप्ता, मुन्ना लाल, प्रदीप कुमार, विनोद कुमार, अनिल कुमार, अनिल कुमार, पहलाद सिंह आदि मौजूद रहे।