शिवगढ़ न.पं.से बाबा बैजनाथ के दर्शन के लिए कांवड़ियों का जत्था रवाना
कांवडियों ने लिया श्री बरखण्डीनाथ महादेव का आशीर्वाद
शिवगढ़,रायबरेली : नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 6 रामपुर भूलीगाढ़ा, वार्ड नम्बर 8 ढेकवा से बाबा बैजनाथ के दर्शन के लिए करीब एक दर्जन कांवडियों का जत्था रवाना हुआ। बाबा बैजनाथधाम की यात्रा पर जाने से पहले कांवड़ियों ने क्षेत्र के प्रसिद्ध श्री बरखण्डीनाथ महादेव मन्दिर एवं शिवगढ़ कस्बा स्थित राम जानकी मन्दिर में माथा टेककर मंगल यात्रा की कामना की। पूर्व ढेकवा प्रधान एवं सभासद प्रतिनिधि राजबहादुर सिंह ने बताया कि बिहार प्रान्त के सुल्तानगंज में मां गंगा की गोदी में आस्था की डुबकी लगाकर जल भरेंगे जहां से 120 किलोमीटर पैदल कांवड़ लेकर बाबा बैजनाथ के धाम में पहुंचकर हरितालिका तीज को बाबा बैजनाथ के मन्दिर में जलाभिषेक करके घर परिवार तथा क्षेत्र की खुशहाली एवं उन्नति की कामना करेंगे। राजबहादुर सिंह, राजा सिंह, पिंकू सिंह, मोनू सिंह, महेंद्र गुप्ता, संजू पाठक, आशीष मौर्य आदि कांवड़िया बोल बम के जयकारों के साथ बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुए। समाजसेवी राज भैया उर्फ़ राज दीक्षित हरियाणा वाले, राकेश त्रिवेदी आदि लोगों ने सभी कांवड़ियों की मंगल यात्रा की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।