शिवगढ़ से 51 कांवडियों का जत्था बाबा बैजनाथ के दर्शन के लिए रवाना
कांवड़ियों ने निकाली भोलेनाथ, मां गौरी की अद्भुत झांकी ! हुआ जोरदार स्वागत
शिवगढ़,रायबरेली : नगर पंचायत के भवानीगढ़ चौराहे से 51 कांवड़ियों का जत्था गाजे बाजे के साथ बाबा बैजनाथ के दर्शन के लिए रवाना हुआ।
शनिवार की शाम करीब साढे 4 बजे कांवडियों ने क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैंती से भोलेनाथ, माता गौरी एवं शिवगणों के साथ भव्य झांकी निकालकर तकिया चौराहा, जयचंदपुर, शिवली, पूरे मालिन होते हुए नगर पंचायत के भवानीगढ़ चौराहे पर पहुंचकर भोलेनाथ, मां गौरी की आरती उतारी।
कृष्णा प्रेमी झांकी ग्रुप भवानीगढ़ द्वारा प्रस्तुत झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही। शाम साढ़े 6 बजे डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए कांवड़ियों का जत्था भवानीगढ़ चौराहे से मय झांकी के बाबा बैजनाथ के दर्शन के लिए रवाना हुआ।
जो हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन से ट्रेन पड़कर बिहार प्रांत के सुल्तानगंज पहुंचेगा।
जहां मां गंगा की गोदी में आस्था की डुबकी लगाकर कांवड़ियां- कावड़ में जल भरकर 120 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बाबा बैजनाथ धाम में पहुंचकर बाबा बैजनाथ के मन्दिर में जलाभिषेक करेंगे।
कांवड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा कर जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान भोलेनाथ के जयकारों से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।
इस मौके पर सतीश गुप्ता, राहुल साहू, घनश्याम गुप्ता, संदीप जायसवाल, राकेश त्रिवेदी, पप्पू साहू, मोहित गुप्ता, राज किशोर, ऋषि मिश्रा, राजू पाण्डेय, संदीप गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी