A group of 36 Kanwadis left for Vaidyanath Dham from Gudha.

गूढ़ा से वैद्यनाथ धाम के लिए 36 कांवड़ियों का जत्था रवाना

पूर्व प्रधान रामहेत रावत ने कांवडियों को अंगवस्त्र भेंट कर किया सम्मानित

शिवगढ़,रायबरेली :  क्षेत्र के ग्राम पंचायत गूढ़ा से बाबा वैद्यनाथ धाम के लिए कांवड़ियों जत्था का बोल बम, हर हर महादेव के जयकारों के साथ रवाना हुआ। बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुआ कांवड़ियों के सम्मान में सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए शिवभक्तों ने कांवड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी। पूर्व गूढ़ा प्रधान रामहेत रावत ने अपने प्रतिष्ठान पर सभी कांवड़ियों को अंग वस्त्र भेंट कर मुंह मीठा कराते हुए मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए हर्षोल्लास पूर्वक विदा किया। वहीं गीता धर्मार्थ चिकित्सालय गूढ़ा के संरक्षक के डा.बलदेव वर्मा ने रास्ते में पानी पीने के लिए सभी कांवडिय़ों को पात्र भेंट किया। क्षेत्र के चंदापुर मोड गूढ़ा स्थित पूर्व प्रधान रामहेत रावत के विवेक ट्रेडर्स प्रतिष्ठान परिसर से वैद्यनाथ धाम के लिए रामकिशोर, सुरेश यादव, अरविंद कुमार, विजय कुमार, चंद्रपाल, अमरपाल, शंकरदीन, रमेश कुमार, श्रवण कुमार, बबलू, रुपेश कुमार सहित 36 कांवडियों का जत्था बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। कावड़ियों ने बताया कि वे बछरावां रेलवे स्टेशन से बिहार स्थित सुल्तानगंज पहुंचेंगे जहां मैं गंगा की गोदी में आस्था की डुबकी लगाकर वहां से जलभरकर बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए पैदा रवाना होंगे,कई दिनों की पैदल यात्रा की पैदल यात्रा के पश्चात बैद्यनाथ धाम पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे। इस मौके पर राजकुमार चौधरी,आशीष कुमार, राज नारायन, रामकिशोर, हरदेव वर्मा, चंद्रोदय, बाबा कल्लू, उमाशंकर चौधरी सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *