बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए 121 श्रद्धालुओं का जत्था हुआ रवाना

अंगद राही/शिवगढ़,रायबरेली। सावन मास अन्तर्गत क्षेत्र के लाही बॉर्डर गुमावा से काशी विश्वनाथ समूह के श्रद्धालुओं का जत्था नरसिंह ऑटोमोबाइल परिसर गुमावा से राघव सिंह के नेतृत्व में बोल बम के जयकारों के साथ बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए वाराणसी के लिए रवाना हुआ। विदित हो कि हर मास पूर्णमासी के पावन अवसर पर लाहीबॉर्डर गुमावां से काशी विश्वनाथ समूह के करीब डेढ़ सौ श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए जाते हैं।

मान्यता है कि सावन मास का हर एक दिन शिवजी की आराधना के लिए उत्तम है। जिसको लेकर शुक्रवार को करीब 121 श्रद्धालुओं का जत्था बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए रवाना हुआ। जो वाराणसी पहुंच कर मां गंगा गोदी में आस्था की डुबकी लगाकर बाबा काशी विश्वनाथ की मन्दिर में जलाभिषेक करेंगे।

विगत कई वर्षों से हर माह बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की मान्यता है कि बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन मात्र से श्रद्धालुओं के दुख संकट दूर हो जाते हैं और सच्चे मन से पांच पूर्णिमा जलाभिषेक करने से मनवांछित मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।

इस मौके पर नरसिंह ऑटोमोबाइल एजेंसी के प्रबंधक सरज सिंह,अवनीश शुक्ला, रोहित सिंह, सचिन सिंह, नितिन सिंह, विपुल सिंह, मोनू सिंह, पवन सिंह,अतुल सिंह, करुणेश शुक्ला, महेश मिश्रा,सौरभ शुक्ला, शिखर, बृजेश चौरसिया, शिवा मिश्रा, कल्लू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *