शिवगढ़ थाने में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
- प्रभु के स्मरण से मन को मिलती है शांति : राकेश चंद्र आनंद
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ थाना परिसर में बड़े ही धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। गौरतलब हो कि शुक्रवार को रिमझिम बारिश के बीच शिवगढ़ थाना परिसर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में महिला पुलिस कर्मियों ने भजनों की अनुपम प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
आयोजित श्री कृष्ण जन्मोत्सव में बारिश पर श्रद्धालुओं की आस्था भारी दिखाई पड़ी। रिमझिम बारिश के बीच भारी तादात में मौजूद श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण की श्रद्धा भक्ति में सराबोर होकर तालियां बजाते और झूमते गाते नजर आए। नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, जय कन्हैया लाल की मदन गोपाल की के जयकारों से समूचा थाना परिसर गूंज उठा।
शिवगढ़ थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद द्वारा भजन गाने वाली महिला पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। राकेश चंद्र आनंद ने कहा कि प्रभु के स्मरण से मन को शांति मिलती है। प्रभु की कृपा से हर बिगड़े काम बन जाते हैं।
इस मौके पर महराजगंज एसडीएम शालिगराम वर्मा, महराजगंज क्षेत्राधिकारी किशोर सिंह, महिला पुलिसकर्मी प्रतिभा सिंह, संध्या पांडेय,रिंकी,सविता ,सुनीता , मीना, मीनू सुमन, पुरुष पुलिसकर्मी महेंद्र सिंह, रमाशंकर प्रजापति, जय प्रकाश शरण, प्रिंस कुमार, निखिल , हिमांशु, राजा सिंह, ज्ञान सिंह ,समाजसेवी आशू सिंह, भाजपा नेता नागेंद्र सिंह सहित क्षेत्र के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी