शिवगढ़ के व्यापारियों ने किया ‘शिवगढ़ नगर पंचायत’ बनाए जाने का समर्थन
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ को नगर पंचायत बनाए जाने को लेकर आगे आए शिवगढ कस्बे के व्यापारियों ने दोनों हाथ उठाकर समर्थन करते हुए कहा कि शिवगढ़ को नगर पंचायत बनाए जाने से व्यापारियों और इसके दायरे में आने वाले गांवों के लोगों की किस्मत खुल जाएगी। शिवगढ़ नगर पंचायत बनने के बाद साफ सफाई, जल निकास के लिए नाली और नालों का निर्माण, अच्छी विद्युत व्यवस्था, सीवर, अच्छी पेयजल व्यवस्था, योजनाबद्ध तरीके से नगर पंचायत का विकास, गरीबों को नगरीय आवास जैसी सुविधाएं मिलने लगेंगी। समर्थन कर रहे व्यापारियों का कहना था कि वर्तमान में गांव से लेकर शिवगढ़ कस्बे तक जल निकास, नाली- नापदान एवं कूड़ा डालने की सबसे बड़ी समस्या है नगर पंचायत बनने के बाद लोगों को इस प्रकार की समस्याओं से निजात मिल जाएगी। साफ सफाई के लिए गांवों में सफाईकर्मी तो नियुक्त हैं किन्तु सफाई करने नहीं आते जिसके चलते नालियां बजबजाती रहती हैं।
जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है गंदगी के चलते ग्रामीण विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारियों का शिकार होते रहते हैं। नगर पंचायत बनने के बाद नियमित सफाई कर्मी आएंगे। नगर पंचायत में रहने वाले लोगों को गांव की अपेक्षा कई गुना अच्छी सुविधाएं मिलेंगी। व्यापारियों का कहना था कि नगर पंचायत बनने के बाद विकास तंय है। शिवली चौराहे पर स्थित फर्नीचर की दुकान के मालिक मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि जो लोग शिवगढ़ नगर पंचायत बनने को लेकर इस भ्रम में है कि नगर पंचायत बनने के बाद बहुत ज्यादा टैक्स पडेगा तो उनको बताना चाहता हूं कि नगर पंचायत बछरावां में हमारे दो मकान हैं एक का 30 रुपए वार्षिक और दूसरे का 20 रुपए वार्षिक टैक्स आता है। जिसके एवज में बहुत सारी सुविधाएं मिलती हैं।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी