राजस्व गांव मसापुर को शिवगढ़ नगर पंचायत में शामिल करने को लेकर बीडीओ से मिले ग्रामीण
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के राजस्व गांव मसापुर को शिवगढ़ नगर पंचायत में शामिल करने को लेकर गुरुवार को मसापुर गांव के 2 दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने शिवगढ़ विकास खण्ड कार्यालय पहुंचकर खण्ड विकास अधिकारी से बात की। गौरतलब हो कि शिवगढ़ नगर पंचायत बनाए जाने को लेकर हाल ही में एक अधिसूचना जारी हुई थी। जिसमें शिवगढ़ ग्राम पंचायत के साथ ही पिपरी, शिवली, सराय छात्रधारी,कुम्हरावां, ढेकवा, रामपुर भूली गाढ़ा और भवानीगढ़ ग्राम पंचायत का आंशिक भाग लिया गया है।
शिवगढ़ नगर पंचायत में राजस्व गांव मसापुर को शामिल करने को लेकर गुरुवार को शिवगढ़ विकास खण्ड पहुंचे ग्रामीण अखिलेश कुमार,संदीप पाठक,शिवम् पाठक,भीम पाठक,उपेन्द्र कुमार,कौशल किशोर,अशोक,शिवराम,नवल किशोर,राजीव कुमार,धर्मेन्द्र कुमार,आलोक पाठक,रामनरेश पाठक,रामस्वरूप,देवता,राजेश कुमार,लवलेश कुमार,कृष्ण मोहन,जीवनलाल,उमाशंकर, रामबरन,विनय पाठक,धीरज पाठक सहित 2 दर्जन से अधिक लोगों ने शिवगढ़ खण्ड विकास अधिकारी शिवकुमार से मिलकर बात की।
जिस पर खण्ड विकास अधिकारी ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देने की बात कहीं। ग्रामीण अखिलेश कुमार ने बताया कि महामहिम राज्यपाल महोदय, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मसापुर को शिवगढ़ नगर पंचायत में शामिल करने की मांग की जाएगी। ज्ञात हो कि इससे पूर्व कुम्हरावां ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के साथ ही शिवगढ़ कस्बे के व्यापारियों ने शिवगढ़ नगर पंचायत बनाए जाने को लेकर समर्थन किया था। नगर पंचायत को लेकर जैसे-जैसे लोगों में जागरूकता फैल रही है वैसे-वैसे लोग शिवगढ़ नगर पंचायत बनाए जाने के समर्थन में आगे आ रहे हैं।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी