कोविड उपचार की परखी जाएंगी तैयारी, 20-21 अगस्त को होगी मॉक ड्रिल
रिपोर्ट – उपेंद्र शर्मा
बुलंदशहर, 18 अगस्त 2022। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। इसी क्रम में कोविड से निपटने की तैयारियों को लेकर जिले में 20 और 21 अगस्त को मॉक ड्रिल की जाएगी। इस दौरान अस्पतालों में कोविड का इलाज, जांच, ऑक्सीजन प्लांट और फायर फाइटिंग सिस्टम को परखा जाएगा। मॉक ड्रिल के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयीं हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय कुमार सिंह बताया-कोरोना से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा है। कोविड के उपचार की तैयारियों को लेकर जनपद में 20 और 21 अगस्त को मॉक ड्रिल की जाएगी, जिसमें नोडल अधिकारी अस्पतालों में कोविड का इलाज, जांच, ऑक्सीजन प्लांट और फायर फाइटिंग सिस्टम को परखेंगे ताकि जरूरत पड़ने पर किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
उन्होंने बताया – 20-21 अगस्त को जनपद में पांच जगहों पर मॉक ड्रिल होगी, जिनमें खुर्जा, सिकंदराबाद, डिबाई, शिकारपुर, स्याना के कोविड चिकित्सालय शामिल हैं। जनपद की मॉक ड्रिल के लिए अपर निदेशक मेरठ डा. राजेंद्र सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सीएमओ ने बताया- कोरोना पर नियंत्रण के लिए विभाग सतर्क है। जिले में फिलहाल 73 कोरोना पॉजिटिव हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।
इसके साथ ही करीब पांच हजार लोगों की प्रतिदिन जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया – स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, डॉक्टरों को एक्टिव मोड में रहने का आदेश दिया है। साथ ही सभी अस्पतालों के डाक्टरों को पूरी तैयारी के साथ वार्डों को दुरुस्त रखने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा- कोरोना के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की लोगों से अपील है कि सभी लोग कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण जरूर करवाएं। भीड़ वाली जगह पर लोग मास्क लगाएं और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते रहें ताकि बीमारी से बचा जा सके। जिन्होंने अभी तक कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण नहीं कराया है। वह टीकाकरण आवश्यक करा लें।