गुरुवार को शहीद स्मारक परिसर में मनाये जाने वाले शहीद दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी
रिपोर्ट -राहुल रावत लालगंज रायबरेली
सरेनी(रायबरेली)18अगस्त। गुरुवार को शहीद स्मारक परिसर में मनाये जाने वाले शहीद दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।यह जानकारी शहीद स्मारक सरेनी ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव ने दी है। श्रीवास्तव ने बताया है कि यह समारोह 18 अगस्त 1942 को आजादी की जंग में कुर्बानी देने वाले क्रांतिकारियों की याद में मनाया जाता है।
इस वर्ष समारोह मनाये जाने का यह लगातार 26 वाँ वर्ष है जो जन सहयोग से आयोजित किया जाता है।समारोह में उद्यान राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह,जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव,पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी,सरेनी विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह,पूर्व विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह,अशोक सिंह,पूर्व ब्लाक प्रमुख जयप्रकाश सिंह,कांग्रेस नेत्री सुधा द्विवेदी सहित सभी नेताओं एवं अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।
श्रीवास्तव ने बताया है कि समारोह अराजनैतिक है व इसमें सभी दलों के नेताओं की भागीदारी रहती है।इस वर्ष भी सुबह 8 बजे से 9 बजे के मध्य शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि होगी। अमर शहीदों को नमन करने के साथ उनके सम्मान में गीत गाये जायेंगे व राष्ट्रगान के साथ पुष्पांजलि कार्यक्रम सम्पन्न हो जायेगा।इसके उपरान्त ट्रस्ट के महासचिव अशोक श्रीवास्तव 18 अगस्त1942 के इतिहास की जानकारी देंगे व सभी सहयोगियों का आभार ज्ञापन भी करेंगे।दोपहर में 12 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन शुरू हो जायेगा। श्रीवास्तव ने बताया है कि कवि सम्मेलन में कुँवर जावेद(राजस्थान),सुनहरीलाल तुरंत(नई दिल्ली),सतीश मधुप(मैनपुरी),मनोज चौहान(इटावा),विकाश बौखल(बाराबंकी), सविस्ता बृजेश(रायबरेली) व पूनम मिश्रा(लखनऊ) शामिल हैं। श्रीवास्तव ने सभी से समारोह स्थल में पहुँचने की अपील की है।