12 से 14 वर्ष की आयु वाले बच्चों का शुरू हुआ कोविड टीकाकरण
– जिलाधिकारी ने महिला अस्पताल में कोविड टीकाकरण का किया शुभारंभ
रिपोर्ट – उपेंद्र शर्मा
बुलंदशहर, 16 मार्च 2022 : जनपद में पुराने जिला महिला अस्पताल में आयोजित 12-14 वर्ष की आयु वाले बच्चों के कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। टीकाकरण शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विनय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर में टीकाकरण कराने वाले बच्चों का ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया गया। अब जनपद में शिविर लगाकर 12 से 14 साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। जनपद में टीकाकरण के लिए 2.50 लाख बच्चों का लक्ष्य रखा गया है।
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने महिला अस्पताल में टीकाकरण कराने आये बच्चों से बातचीत की और उनका मनोबल बढ़ाया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विनय कुमार को निर्देशित किया कि जनपद में 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग के सभी बच्चों को चिन्हित करते हुए उनका कोविडरोधी टीकाकरण किया जाए। इस अवसर पर अभिभावकों से भी अपील की गई कि वह अपने बच्चों को टीकाकरण केन्द्र ले जाकर उनका टीकाकरण अवश्य करायें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विनय कुमार ने बताया जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार कम हो रही है। जनपद में 15 से 60 साल तक के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है, अभी भी जनपद के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों का टीके की पहली व दूसरी डोज लगाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ जनपद में गांव-गांव शिविर लगाकर टीकाकरण कराया जा रहा है। बुधवार को जनपद में 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए टीकाकरण शिविर का शुभारंभ हो चुका है। अब स्वास्थ्य विभाग की टीम जनपद के स्कूल कॉलेज सहित गांव-गांव जाकर 12-14 साल तक के बच्चों का टीकाकरण करेगी। जनपद में 12 से 14 साल के ढाई लाख बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। जिसके सापेक्ष स्वास्थ विभाग की टीम बच्चों का टीकाकरण करेगी। पहले दिन जनपद में 12-14 साल तक के 2120 बच्चों ने टीकाकरण कराया है।