आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत रिजर्व पुलिस लाइन्स सभागार में सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारियों तथा 75 उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित
रिपोर्ट- मुन्ना सिंह
बाराबंकी : आजादी का अमृत महोत्सव व हर-घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत 07 दिवसीय कार्य योजना के चतुर्थ दिवस के अवसर पर आज दिनांक 14.08.2022 को रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी व 75 उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस जवानों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा 40 सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारियों में शेषमणि तिवारी जिनका जन्म 1947 ई0 में हुआ व आप स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से रहे हैं, आपके बाबा, पिता और चाचा सभी लोग आजादी के आंदोलन में जेल गए। इसके अलावा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी गोकुल प्रसाद शुक्ल का जन्म 1939 ई0 में, अर्जुन कुमार बाजपेई का जन्म 1944 में, पारस नाथ शुक्ल का जन्म 1947 में हुआ है। आजादी के समय व पूर्व जन्मे सेवानिवृत्त कर्मियों को अपने बीच पाकर पुलिस परिवार हर्ष से गदगद हुआ ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा इन सभी कर्मचारियों को एक स्मृति पट्टिका देकर सम्मानित करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घ जीवन की कामना की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा 75 पुलिसकर्मियों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, क्षेत्राधिकारी लाइन्स, प्रतिसार निरीक्षक आदि अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।