प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत लाभार्थी चयन हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रण हेतु 31 अगस्त तक तिथि बढ़ी
रायबरेली 12 अगस्त, 2022 : प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत परियोजना के लिए निजी भूमि पर तालाब निर्माण एवं निवेश हेतु 3.00 हे0, बायोफ्लॉक पॉण्ड निर्माण हेतु 03 यूनिट, रियरिंग यूनिट फिंगर लिंग निर्माण हेतु 4.150 हे०, 06 टैंक क्षमता मध्याकार रिसर्कुलेटरी एक्वा कल्चर सिस्टम/बायोफ्लॉक निर्माण हेतु 01 यूनिट, 100 क्यूबिक मीटर क्षमता लघु रिसर्कुलेटरी एक्वा कल्चर सिस्टम / बायोफ्लॉक निर्माण हेतु 20 यूनिट, बैकयार्ड रिसर्कुलेटरी एक्वा कल्चर सिस्टम निर्माण हेतु 110 यूनिट, मीडियम फीड मिल निर्माण हेतु 01 यूनिट, मोटर साइकिल विद आइस बाक्स कय हेतु 26 यूनिट, साइकिल विद आइस बाक्स कय हेतु 30 यूनिट, लाइव फिश वेडिंग निर्माण हेतु 05 यूनिट, कियॉस्क निर्माण हेतु 08 यूनिट का लक्ष्य आवंटित किया गया है, जिस हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।
इच्छुक व्यक्ति जो लाभार्थी अंश लगाने में सक्षम एवं सहमत हों , प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत आवेदन करने हेतु विभागीय पोर्टल fymis.upsdc.gov.in पर निदेशक मत्स्य, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के आदेशानुसार 31 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन हेतु तिथि बढ़ाई गयी है। आनलाइन आवेदन भरने हेतु फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, भूमि संबंधित अभिलेख, रू0 100 के स्टाम्प पर नोटरी शपथ पत्र, मत्स्य समृद्ध फार्म, जाति प्रमाण पत्र हस्ताक्षर, ड्राइविंग लाइसेन्स आदि नियमानुसार अपलोड करना होगा। लाभार्थियों का चयन प्रथम आवत प्रथम पावक के सिद्धान्त के आधार पर निर्धारित लक्ष्य की सीमा तक किया जायेगा। जिन परियोजनाओं हेतु लक्ष्य निर्धारित नहीं है, उन परियोजनाओं में प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।
प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला लाभार्थियों को 60 प्रतिशत तथा सामान्य एवं पिछड़ी जातियों को 40 प्रतिशत अनुदान देय है। अनुदान के अतिरिक्त शेष धनराशि लाभार्थी अंश है, जिसे लाभार्थी द्वारा स्वयं के संसाधन अथवा बैंक ऋण के माध्यम से व्यय किया जायेगा। सभी परियोजनाओं में अनुदान बैंक एन्डेड है। परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण 288/27 महाकालेश्वर मंदिर, इंदिरा नगर, रायबरेली स्थित मत्स्य विभाग के कार्यालय एवं विभागीय वेबसाइट fisheries.upsdc.gov.in