शिवगढ़ नगर पंचायत बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों ने किया समर्थन
- ग्रामीण बोले नगर पंचायत बनने के बाद खुल जाएंगे विकास के द्वार।
- ग्रामीणों ने सीएम योगी व पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह के प्रति जताया आभार।
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ नगर पंचायत बनने की अधिसूचना जारी होने के बाद इसके दायरे में आने वाले गांवों के ग्रामीणों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलने लगी हैं। शिवगढ़ नगर पंचायत के दायरे में आने वाली कुम्हरावां ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने श्री बरखण्डीनाथ गांव में दोनों हाथ उठाकर एक स्वर में शिवगढ़ को नगर पंचायत बनाए जाने को लेकर समर्थन किया।
ग्रामीणों का कहना था कि शिवगढ़ को नगर पंचायत बनाए जाने को लेकर सरकार ने ऐतिहासिक कदम है,जो स्वागत योग्य है। जिसके लिए प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सार्थक प्रयास करने वाले पूर्व एमएलसी एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजा राकेश प्रताप सिंह बधाई के पात्र हैं।
ग्रामीण राजेंद्र कुमार, बृजेश कुमार, देवेंद्र मिश्रा, शिवकुमार, अवधेश शुक्ला, रिपुसूदन मिश्रा, राकेश कुमार गोस्वामी सहित दर्जनों लोगों का कहना था कि शिवगढ़ नगर पंचायत बनने से इसके दायरे में आने वाले गांवों के ग्रामीणों की किस्मत खुल जाएगी। नगर पंचायत के दायरे में आने वाले शिवगढ़,पिपरी,शिवली,भवानीढ़, सराय छात्रधारी,कुम्हरावां, ढेकवा सहित गांवों के विकास के द्वार खुल जाएंगे।
नगर पंचायत बनने के बाद लोगों को घूरा, नाली, नादान,खडण्जा से संबंधित विवादों से छुटकारा मिल जाएगा। सामाजिक कार्यों में नगर पंचायत की ओर से पेयजल व्यवस्था, साफ सफाई जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी। गरीबों को आसानी से पक्की छत नसीब हो सकेगी।
इसके साथ ग्रामीणों को गंदगी की समस्या से निजात मिल जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि गांवों में सफाई कर्मी तो नियुक्त है किंतु कभी सफाई करने नहीं आते नगर पंचायत बनने के बाद नियमित सफाई कर्मी आएंगे, लोगों को अपने हाथों से गंदी नालियों की सफाई नहीं करनी। देवेंद्र मिश्रा ने सभी से अपील करते हुए कहा कि शिवगढ़ नगर पंचायत के दायरे में जो गांव आ रहे हैं उन गांवों के ग्रामीणों से अपील है कि किसी प्रकार के भय और भ्रम में न रहे सौभाग्य की बात है कि शिवगढ़ नगर पंचायत बनने जा रहा है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी