तुलसी जयंती पर बच्चों ने मनाया समारोह
रिपोर्ट- दीपक पाण्डेय औरैया
औरैया : सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में तुलसी जयंती कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि “तमिल के तुलसी” डॉ एम गोविंदराजन, विद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र त्रिपाठी, प्रधानाचार्य सुशील कुमार तिवारी ने तुलसी दास के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की और प्रबंधक जी ने मुख्य अतिथि डॉक्टर एम गोविंदराजन जी का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने तुलसी जी का जीवन परिचय देते हुए उनके विषय में भैया बहनों को अभूतपूर्व जानकारियां प्रदान की, उनके जीवन से संबंधित प्रेरक प्रसंग, रचनाएं भी सुनाई।कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ एम. गोविंदराजन ने भैया बहनों को बतलाया कि यदि कक्षा में शिक्षक जो भी हमें किसी प्रेरणादायक मार्ग की ओर ले जाते हैं, सिखाते हैं तो उसे हमें गांठ बांधकर जीवन में उसका पालन करना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने अध्यक्ष महोदय का आभार व्यक्त किया और उन्होंने बताया कि तुलसीदास और वेद व्यास ऐसे दो महापुरुष हुए जिन्होंने केवल ग्रंथों की रचना करके बल्कि इतने समाज में रहने वाले कई वर्गों को एक रोजगार के रूप में ग्रंथों को प्रस्तुत किया ।आज उन ग्रंथों के माध्यम से कई परिवार अपना जीवन पालन कर रहे हैं और देश विदेशों में भी रामचरितमानस का पाठ होता रहता है। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार और समस्त भैया बहिन उपस्थित रहे।