पानी की निकासी न होने से गली में भरा पानी
रिपोर्ट- दीपक पाण्डेय औरैया
- पानी की निकासी न होने पर लोगों का घर से निकलना दुश्वार
औरैया : पिछले एक सप्ताह से हुई झमाझम बारिश होने से गली तालाब पूरे भर गए हैं। ग्राम पंचायत उस रारी के मजरा प्रतापपुर में पानी की निकासी सही ना होने से गांव के तालाब गलियां झमाझम भर गई हैं जिससे लोगों को घरों से निकलने में बड़ी दिक्कत हो रही है गांव के लोग पानी में घुसकर बाहर निकलते हैं सबसे बड़ी समस्या तो बुजुर्ग बच्चों महिलाओं की है बच्चे स्कूल जाने के लिए परेशान हैं बुजुर्ग घरों में कैद हो गए हैं बाहर नहीं निकल पा रहे हैं वही बरसात के पानी की निकासी ना होने से मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है तथा भीषण बीमारी का भी खतरा बढ़ रहा है गांव के प्रबुद्ध लोगों ने ग्राम प्रधान से जल निकासी के लिए अनुरोध किया है ग्राम प्रधान संत कुमार नायक का कहना है कि जल्द ही पानी निकासी की समस्या दूर की जाएगी फिलहाल में इस समस्या से लोगों को निजात मिलती नहीं दिख रही है.
कुछ बुजुर्ग तो गली में निकालते समय गिर जाते हैं जिससे उनके हाथ पैरों में चोट भी लग गई है। पानी भरे होने से जानवरों को बड़ी दिक्कत हो रही है और जानवरों के लिए चारा की बहुत बड़ी समस्या होती जा रही है श्याम बाबू बताते हैं कि यदि पानी निकासी की समस्या जल्द हल ना हुई तो हमारे जानवरों को मरना शुरू हो जाएंगे क्यो हमारे चबूतरे में पानी भरा हुआ है जानवर बधने की बड़ी समस्या है गांव की कुछ लोगों ने प्रशासन से भी जल निकासी की मांग की है.