चौधरी राम आधार सन्त बक्स इंटर कॉलेज में मेधावियों वा अभिभावकों का हुआ सम्मान

हाई स्कूल की मेधावी छात्रा शिवानी व इंटर विज्ञान वर्ग की टापर छात्रा मनीषा के साथ सभी मेधावियों को किया गया सम्मानित

 

प्रमोद राही

नगराम लखनऊ।नगराम क्षेत्र के चौधरी राम अधार संत बक्स इंटर कॉलेज में शनिवार को स्कूल में टॉपर आए मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करने का आयोजन किया गया। विद्यालय में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे नगराम के समाजसेवी संदीप शुक्ला द्वारा मेधावियों व उनके अभिभावकों को स्मृति चिन्ह व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। चौधरी रामाधार संत बक्स इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली कक्षा 12 की छात्रा मनीषा कुमारी पुत्री राम सजीवन निवासी मंझूपुर गनहरी बाराबंकी ने स्कूल में टॉप करते हुए सबसे ज्यादा 74.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल व माता-पिता का नाम रोशन किया है। मेधावी छात्रा मनीषा कुमारी को समाजसेवी बीजक प्रकाश ने मेडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया वहीं मनीषा कुमारी के पिता राम सजीवन को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय में हाई स्कूल की टॉपर छात्रा शिवानी कुमारी पुत्री दिनेश कुमार निवासी नगर पंचायत नगराम 78.3 प्रतिशत अंक प्राप्त किया जिसे विद्यालय के प्रबंधक राम अधार द्वारा मेडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में मौजूद अन्य छात्र-छात्राओं व अभिभावकों शिक्षकों ने मेधावियों के सम्मान में तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। मेधावियों के सम्मान समारोह में हाईस्कूल की छात्रा शिवानी के साथ अभय कुमार पुत्र संजय कुमार ने 77 %, रूबी पुत्री वीर प्रकाश रामबाबू पुत्र सुखमीलाल निवासी अमवा मुर्तजापुर ने 77%, दीक्षा मौर्या पुत्री रवि शंकर मौर्या ने 77% रामबाबू ने 77 प्रतिशत अंक अर्जित कल स्कूल का नाम रोशन किया जिनको मेडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वही इंटर की छात्रा मनीषा कुमारी पुत्री राम सजीवन निवासी मंझूपुर बाराबंकी के साथ सुषमा देवी पुत्री अजय कुमार निवासी नगराम 73%, सलोनी पुत्री सुनील कुमार निवासी बडवल बाराबंकी ने 72.8%। सौम्या सिंह पुत्री राजीव शरण दास निवासी पुरे देवीदास बाराबंकी ने72.8 प्रतिशत अंक हासिल कर नाम रोशन किया जिनको स्कूल के प्रबंधक चौधरी रामाधार द्वारा स्मृति चिन्ह व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में मौके पर मौजूद नगराम के समाजसेवी संदीप शुक्ला ने स्कूल के छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर समाजसेवी संदीप शुक्ला ने विद्यालय प्रबंधन से छात्र छात्राओं के लिए स्कूल में विज्ञान विषय के प्रयोग शिष्टाचार व नैतिक शिक्षा के बारे में बढ़ावा देने की बात कही। इस अवसर पर समाजसेवी संदीप शुक्ला के साथ डॉ सतीश कुमार रमेश कुमार स्कूल के अध्यापक गण प्रबंधक चौधरी रामाधार, एडवोकेट संजय प्रताप सिंह सोमवंशी, प्रधानाचार्य शमशेर वर्मा, उप प्रधानाचार्य मौर्या जी के साथ स्कूल के समस्त छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *