संसद में स्मृति ईरानी पर भड़कीं सोनिया गांधी, दे दी बात ना करने की सलाह

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर विवादित टिप्पणी कर विवादों में घिरे कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के मामले में संसद में सोनिया गांधी स्मृति ईरानी पर भड़क गईं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री ईरानी से कहा, मुझसे बात मत करो। (Don’t talk to me…)

बकौल वित्त मंत्री सीतारमण, स्मृति ईरानी 2014 से कांग्रेस के हमलों और बयानबाजियों का शिकार हुई हैं। इस बार सोनिया गांधी ने गांधी के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने और भारत के राष्ट्रपति का अपमान करने के लिए उन्हें सीधे धमकी दी गई है।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी प्रकरण में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने कहा है कि वे सोनिया गांधी को कई वर्षों से जानते हैं। उन्होंने पहले कभी सोनिया को इस तरह आपा खोते नहीं देखा। देवड़ा ने कहा, संसद के अंदर और बाहर उकसाने का कितना भी प्रयास किया जाए, सोनिया जी ने हमेशा सहन किया है और तिल भर भी डिगी नहीं हैं।

मामले के तूल पकड़ने पर अधीर रंजन ने कहा, वे राष्ट्रपति का अपमान करने के बारे में सोच भी नहीं सकते। उन्होंने कहा, उनका बयान गलती से निकली टिप्पणी थी। उन्होंने कहा, अगर राष्ट्रपति को बुरा लगा तो मैं व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलूंगा और माफी मांगूंगा। इसी बीच केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि इस प्रकरण में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को माफी मांगनी होगी।

‘राष्ट्रपत्नी’ टिप्पणी पर घरे अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि वे माफी मांगने को तैयार हैं। सजा भुगतने को भी तैयार हैं। अधीर रंजन ने कहा, राष्ट्रपति चाहें तो मुझे फांसी दे सकते हैं। सोनिया से माफी मांगने की मांग पर अधीर रंजन ने सवाल किया, मैं सजा भुगतने को तैयार हूं लेकिन उन्हें (सोनिया गांधी) इसमें क्यों घसीटा जा रहा है?

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *