पीएम मोदी द्वारा अशोक स्तंभ के अनावरण पर ओवैसी ने जताया ऐतराज, बोले- प्रधानमंत्री ने किया उल्लंघन
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नए संसद भवन का निर्माण कार्य जारी हैआज उसी संसद भवन की छत पर 6.5 मीटर लंबे कांस्य राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण किया..इस प्रतीक का अनावरण पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया है..
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई संसद के निर्माण कार्य में लगे कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की.. इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप पुरी भी मौजूद ही रहे..वहीं लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि नया संसद भवन अक्टूबर-नवंबर 2022 तक समय पर पूरा होने की संभावना है.
वहीं इस बीच AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद लोकसभा भवन के ऊपर अशोक स्तंभ के अनावरण पर आपत्ति जताते हुए ट्वीट किया..उन्होंने कहा कि यह अधिकार लोकसभा स्पीकर का है..
ओवैसी ने बताया कि संविधान में संसद, सरकार और न्यायपालिका की शक्तियों को अलग अलग दर्शाया गया है..सरकार के प्रमुख के रूप में पीएम मोदी को नए संसद भवन के ऊपर राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण नहीं करना चाहिए था..
यह लोकसभा स्पीकर के अधिकार क्षेत्र में आता है..स्पीकर सरकार के अधीन नहीं हैं..ओवैसी ने आरोप लगाया कि पीएम ने सभी संवैधानिक मानदंडों का उल्लंघन किया है..