शासकीय कार्यो को युद्ध स्तर करे पूरा: डीएम

रायबरेली : जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बचत भवन सभागार में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) शासी निकाय की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) द्वारा स्वीकृत आवासों की जानकारी ली। पीओ डूडा द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2020-21 तक कुल स्वीकृत 11458 आवास के सापेक्ष गठित त्रिस्तरीय जांच कमेटी सम्बन्धित नगर निकाय व शासन द्वारा नामित संस्था द्वारा जांचोपरांत 8043 लाभार्थी पात्र पाए गये।

जिसमें 7840 लाभार्थियों को प्रथम किश्त, 7503 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त तथा 4772 लाभार्थियों को तृतीय/अंतिम किश्त अवमुक्त की जा चुकी है। पात्र 8043 के सापेक्ष 7206 आवास पूर्ण किये जा चुके है। जिलाधिकारी ने पीओ डूडा अधिकारी निर्देश देते हुए कहा कि पात्र लाभार्थियों को आवास नियमानुसार उपलब्ध कराया जाए तथा शासकीय कार्यो को युद्ध स्तर पर पूर्ण किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाए।

जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित मलिन बस्ती विकास योजना आदि योजनाओं सहित सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों का भी युद्ध स्तर पर आमजन तक पहुंचकर लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाये।

इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी डूडा, एलडीएम, ईओ नगर पालिका, समस्त ईओ नगर पंचायत अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *