बिना किसी एप आपको नंबर के साथ दिखेगा फ़ोन करने वाले का असली नाम, सरकार ला रही नया फीचर

आजकल हर कोई अजनान नंबर की पहचान के लिए अपने फोन में वह ट्रू कॉलर नाम की ऐप रखता है. जिससे फोन आने पर व्यक्ति का नाम लिख के जाता है. लेकिन अब आपको बिना ट्रूकॉलर के भी नंबर के साथ नाम दिखेगा.

जी हां अब ट्रूकॉलर एप के बिना आपको अनजान नंबर से आए कॉल की जानकारी मिल जाया करेगी. टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई एक ऐसे ही फीचर पर काम कर रही है, जिसके जरिए फोन में आए कॉल के नाम की जानकारी उसकी सिम पर कराए गए केवाईसी वाले नाम से पता चलेगी.

फिलहाल आपको कोई कॉल करता है तो स्क्रीन पर सिर्फ नंबर आता है लेकिन इस फ्रेमवर्क के फाइनल होने के बाद आपको फोन पर यूजर का केवाईसी नाम भी नजर आएगा. जब कोई भी आपको कॉल करेगा तो स्क्रीन पर उसका नाम फ्लैश होगा. कुछ महीनों बाद ही काम शुरू हो जाएगा.

ये एप काफी हद तक ट्रूकॉलर के जैसा ही है लेकिन इसमें अलग बात यह है कि यह केवाईसी में जो नाम दर्ज होगा वह नाम दिखाएगा. इस फीचर के शुरू होने से लोग फेक कॉल से बच पाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *