नवजोत सिंह सिद्धू ने सुप्रीम कोर्ट में दिया ख़राब स्वास्थ्य का हवाला, मांगा कुछ वक्त
नवजोत सिंह सिद्धू ने सुप्रीम कोर्ट में सरेंडर करने के लिए कुछ वक्त मांगा है. स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि उन्हें कुछ सप्ताह का समय दिया जाए. दरअसल गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने 34 साल पुराने रोडवेज मामले में सिद्धू को सश्रम 1 वर्ष की सजा सुनाई थी.
जिसके लिए उन्हें आज कोर्ट में सरेंडर करना था लेकिन सिद्धू ने कोर्ट से अपील की कि उन्हें खराब स्वास्थ्य के चलते कुछ सप्ताह का समय दे दिया जाए. लेकिन यदि उन्हें सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली तो उन्हें आज पटियाला कोर्ट में सरेंडर करना पड़ेगा.
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में नवजोत सिंह सिद्धू के वकीलों ने याचिका दायर की है. याचिका में उन्होंने कहा है कि उन्हें कुछ वक्त का समय दे दिया जाए उसके बाद में अदालत में सरेंडर कर देंगे. बताया जा रहा है कि सिद्धू की इस याचिका का पंजाब सरकार ने विरोध किया है.