निर्माणाधीन मकान के छज्जे से गिरकर तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत
निर्माणाधीन मकान के छज्जे से गिरकर तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत
रायबरेली जिले के लालगंज में रविवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। फायर स्टेशन के निकट स्थित एक निर्माणाधीन भवन की तीसरी मंजिल पर बने छज्जे का लिंटर अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। इस दौरान काम कर रहे राजमिस्त्री और दो मजदूर करीब 30 फीट ऊँचाई से नीचे आ गिरे।
तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहाँ पर चिकित्सकों ने राजगीर रमेश प्रजापति उर्फ गुड्डू प्रजापति (45), पुत्र छंगालाल, निवासी बिंदा सिंह का पुरवा, मजरे चचिहा को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य दो श्रमिक – रामू (45), निवासी चचिहा और रज्जब अली (45), निवासी ददरी को जिला अस्पताल रेफर किया गया। उपचार के दौरान दोनों ने भी दम तोड़ दिया।
हादसे के समय दीपेमऊ गाँव निवासी योगेश यादव के घर का निर्माण कार्य चल रहा था। चार दिन पहले ही तीसरी मंजिल का लिंटर डाला गया था। रविवार को छज्जे का बाहरी हिस्सा बनाया जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया।
इस घटना की पुष्टि सीओ लालगंज ने की है।











